Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा-बक्सर हाईवे के बिहिया चौरास्ता अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

आरा-बक्सर हाईवे के बिहिया चौरास्ता अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Bihiya Chowrasta Encroachment-प्रशासन ने दर्जनों दुकानों को बुलडोजर से हटवाया

आरा-बक्सर हाईवे पर जाम की समस्या से निपटने को लेकर चला अभियान

खबरे आपकी बिहार/आरा/बिहिया।जितेंन्द्र कुमार।आरा-बक्सर एनएच 84 पर बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता पर रोजाना लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने को लेकर बिहिया सीओ सुशील कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। प्रशासन ने इस दौरान बुलडोजर की सहायता से बिहिया रोड, आरा रोड व बक्सर रोड में स्थायी व अस्थायी रूप से बने दर्जनों दुकानों को गिरा दिया तथा पुनः दुकानें लगाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होगा लोक अदालत

प्रशासन ने इस दौरान चौरास्ता पर लगने वाले सब्जी मंडी, मिठाई व फल की दुकानें समेत टीन का शेड लगाकर बनायी गयी दर्जनों दुकानों को पूरी तरह से ढाह दिया। बुलडोजर लेकर प्रशासन की टीम जिधर भी घूम जाती उस तरफ दुकानदारों में अफरा-तफरी मच जाती। अतिक्रमण हटाये जाने के बाद बिहिया चौरास्ता की सड़कें पूरी तरह से चौड़ी और साफ-सुथरी नजर आ रही है।

Bihiya Chowrasta encroachment
आरा-बक्सर हाईवे के बिहिया चौरास्ता अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

बिहिया चौरास्ता पर अतिक्रमण हटाने का चला अभियान

Bihiya Chowrasta Encroachment-मालूम हो कि गत् दो माह पूर्व सीओ ने चौरास्ता पर नोटिश चिपकाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से अपनी दुकानें हटा लेने का निर्देश दिया था, परन्तु दो माह बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा दुकानें नहीं हटाये जाने के बाद मंगलवार को अंचल प्रशासन ने कार्रवाई की।

इस मौके पर बिहिया थाना, शाहपुर थाना, तियर थाना, बहोरनपुर ओपी पुलिस के अलावा जगदीशपुर से आयी सीआईटी के जवान मौजूद थे। सीओ ने बताया कि सरकारी भूमि पर पुनः अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर 30 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा तथा तीन माह की सजा भी होगी। कहा कि अभियान के दौरान लगभग 30 गुमटीनुमा दुकानों के अलावा अन्य दर्जनों दुकानें हटायी गयी हैं। बताया कि बिहिया थाना की पुलिस प्रतिदिन तथा स्वयं वे भी कभी-कभार अतिक्रमण करने वालों पर निगरानी करेंगे तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular