Friday, February 28, 2025
No menu items!
Homeकारोबारबालाजी इंटरप्राइजेज का बम्पर धमाका, मुफ्त में पाएं बुलेट बाइक

बालाजी इंटरप्राइजेज का बम्पर धमाका, मुफ्त में पाएं बुलेट बाइक

Bullet bike offerबम्पर धमाकाः दीपावली तक आकर्षक ऑफर का उठाये लाभ

बालाजी इंटरप्राइजेज की ओर से दिया जा रहा ऑफर

खबरे आपकी आरा। पर्व-त्योहारों का समय आते ही विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा ग्राहकों को एक से एक बढकर ऑफर दिया जाने लगा है। पटना के बोरिंग रोड स्थित बालाजी इंटरप्राइजेज द्वारा बैकहो लोडर की खरीदारी पर ग्राहको को आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बैकहो लोडर की खरीदारी पर मुफ्त में पाएं बुलेट बाइक

Bullet bike offer-बाला जी इंटर प्राइजेज के जनरल मैनेजर अमीत कुमार ने बताया कि प्रत्येक बैकहो लोडर की खरीदारी पर ग्राहको को बुलेट बाइक मुफ्त में दी जा रही है। यह ऑफर दीपावली तक है। यह ऑफर विश्वकर्मा पूजा से दीपावली तक है। कंपनी एक ही छत के नीचे ग्राहकों को सेल्स, सर्विस एवं स्पेयर की सुविधा उपलब्ध करा रही है। ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

पढ़ें- एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई,दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा करने की मांग

श्री कुमार ने बताया की शोरुम में ही फाइनांस की सुविधा कैपसेव फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से उपलब्ध है। ग्राहको को बुकिंग के बाद 24 घंटे के अंदर डिलवरी दे दी जाती है। बैकहो लोडर उत्खनन उपकरण एवं खुदाई करने वाला यंत्र है, जिसमें दो-भाग वाले मुखर भुजा के अंत में एक खुदाई करने वाली बाल्टी होती है। यह आम तौर पर एक ट्रैक्टर या फ्रंट लोडर की पीठ पर लगाया जाता है।

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular