Tuesday, April 15, 2025
No menu items!
Homeबिहारबक्सरभोजपुर के ईंट भट्ठा मजदूर का सर कटा शव बक्सर में बरामद

भोजपुर के ईंट भट्ठा मजदूर का सर कटा शव बक्सर में बरामद

Buxar - Headless Body: भोजपुर जिले के एक ईंट भट्ठा मजदूर का सर कटा शव नग्नावस्था में मिला। उसका शव बुधवार को बक्सर जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र के सुकर टोला और देवराढ़ गांव के बधार स्थित गेहूं के खेत में बरामद हुआ।

Buxar – Headless Body: भोजपुर जिले के एक ईंट भट्ठा मजदूर का सर कटा शव नग्नावस्था में मिला। उसका शव बुधवार को बक्सर जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र के सुकर टोला और देवराढ़ गांव के बधार स्थित गेहूं के खेत में बरामद हुआ।

  • हाइलाइट्स: Buxar – Headless Body
  • धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव का रहने वाला था मृतक
    • बगेन गोला थाना क्षेत्र के सुकर टोला और देवदाढ़ गांव के बधार स्थित गेहूं के खेत से बरामद हुआ शव

आरा: भोजपुर जिले के एक ईंट भट्ठा मजदूर का सर कटा शव नग्नावस्था में मिला। उसका शव बुधवार को बक्सर जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र के सुकर टोला और देवराढ़ गांव के बधार स्थित गेहूं के खेत में बरामद हुआ। शव मिलने ही गांव व आसपास के इलाके में सनसनी मच गई।

Bharat sir
Bharat sir

जानकारी के अनुसार मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव वार्ड संख्या- 12 निवासी शिवकुमार बिंद 35 वर्षीय पुत्र कमलेश बिंद है। वह भदवर गांव के स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। मंगलवार को वह रोज की तरह काम से लौटने के बाद घर से निकला था और अगले दिन उसका सर कटा शव नग्नावस्था में गेंहू के खेत में मिला।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

सूचना मिलते ही बक्सर एसपी शुभम आर्य और डुमरांव एसडीपीओ असफाक अहमद अंसारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव के गायब सर की तलाश करने सहित हर संभावित एंगल से जांच में जुट गई है।

बगेन गोला थानाध्यक्ष विश्वकर्मा यादव ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में शराब पीने के दौरान मारपीट कर हत्या कर शव को फेंकने की बात सामने आई है। परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था। मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है। घटना के बाद पत्नी ममता देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

- Advertisment -
Bhim Rao Ambedkar
Bhim Rao Ambedkar

Most Popular