Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsछत से गिरकर जख्मी बक्सर के युवक की मौत

छत से गिरकर जख्मी बक्सर के युवक की मौत

इलाज के दौरान सदर अस्पताल में तोड़ा दम

नवानगर थाना क्षेत्र के रामनगर में शनिवार रात घटी घटना

मृतक के घर में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

आरा। बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। आरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक रामनगर गांव निवासी अच्छे लाल मुसहर का 45 वर्षीय पुत्र छोटक मुसहर है।

जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक रश्मि चौधरी एवं इकाई की पूरी टीम के त्वरित प्रयास ने बच्ची को परिजनों से मिलवाया

इलाज के दौरान सदर अस्पताल में तोड़ा दम

बताया जाता है कि वह शनिवार की रात छत पर सोने गया था। इसी बीच पैर फिसलने के कारण वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा था।इसी बीच सोमवार की सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को वापस गांव ले गए।

दूरगामी नीति से होगा बिहार के पलायन का इलाज-लेखक-दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर है (समाजिक विज्ञान विभाग)

मृतक के घर में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

बताया जाता है कि मृतक चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। मृतक के परिवार में पत्नी बसमतिया देवी, चार पुत्र मिथुन, चक्रवर्ती, रजलू, राजेश व दो पुत्री तेतरी एवं तरेगनी है।घटना के बाद मृतक की पत्नी बसमतिया देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

छत से गिरकर जख्मी बक्सर के युवक की मौत

कांग्रेस व उसके नेता पाकिस्तान व चीन की भाषा बोल रहे हैं – उपमुख्यमंत्री

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular