By-elections Ara Piro and Shahpur: नगरपालिका उप चुनाव के लिए 28 मई को अधिसूचना जारी हो जायेगी। इसी के साथ उसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएगा।
- हाइलाइट्स: By-elections Ara Piro and Shahpur
- नगरपालिका उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
- नामांकन की अंतिम अंतिम तिथि पांच जून निर्धारित की गई है
- संवीक्षा की तिथि छह से नौ जून तक निर्धारित की गई है
- नाम वापसी के बाद 13 जून को चुनाव चिह्न दिया जाएगा
- 28 जून को मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा
- मतगणना 30 जून की सुबह आठ बजे से शुरू होगी
By-elections Ara Piro and Shahpur आरा: नगरपालिका उप चुनाव के लिए 28 मई को अधिसूचना जारी हो जायेगी। इसी के साथ उसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम अंतिम तिथि पांच जून निर्धारित की गई है। अधिसूचना के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगरपालिका उप चुनाव 2025 के लिए कार्यक्रम का निर्धारित किया गया है। निर्वाची पदाधिकारी की ओर से प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन 28 मई को किया जाएगा। इसके साथ नामांकन शुरू हो जाएगा। संवीक्षा की तिथि छह से नौ जून तक निर्धारित की गई है।
नामांकन वापसी 10 से 12 जून तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक चिह्न का आवंटन 13 जून को किया जाएगा और 28 जून को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना 30 जून की सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
आरा नगर निगम के वार्ड नंबर 34, नगर परिषद पीरो के वार्ड नंबर 20 एवं नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नंबर सात और आठ में पद खाली रहने के कारण चुनाव होगा। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही संबंधित वार्ड के निर्वाचन क्षेत्र में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है, जो मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा होने तक लागू रहेंगे।