Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियासीबीएसई मैट्रिक परीक्षा में पम्मी बनी बिहिया और शाहपुर प्रखंड में टॉपर

सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा में पम्मी बनी बिहिया और शाहपुर प्रखंड में टॉपर

CBSE topper Pammi:सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा 2023 में ज्ञान रश्मि शिक्षा सदन बिहिया चौरस्ता की छात्रा पम्मी कुमारी, पिता पवन ओझा बिहिया और शाहपुर प्रखंड में 472 (94.4%) अंक लाकर टॉपर रही।

  • बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया
  • बिहिया चौरास्ता स्थित ज्ञान रश्मि शिक्षा सदन के निदेशक मनोज राय ने किया सम्मानित

Bihar/Ara खबरे आपकी : सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा 2023 में ज्ञान रश्मि शिक्षा सदन बिहिया चौरस्ता की छात्रा पम्मी कुमारी, पिता पवन ओझा (CBSE topper Pammi) बिहिया और शाहपुर प्रखंड में 472 (94.4%) अंक लाकर टॉपर रही। अपने विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन किया। मंगलवार को विद्यालय परिवार द्वारा मैट्रिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

BK

कार्यक्रम शिक्षाविद डॉ अरविंद राय एवं समाजसेवी ललन यादव ने अपना आशीर्वचन दिया। इसके साथ ही विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह को सफल बनाने में सभी सहयोगी शिक्षको नेअपना भरपूर योगदान दिया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular