Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरचुनाव को लेकर भोजपुर जिले के 37 बदमाशों पर सीसीए

चुनाव को लेकर भोजपुर जिले के 37 बदमाशों पर सीसीए

CCA Notice:- आरा लोकसभा एवं अगिआंव सुरक्षित विधानसभा उपचुनाव में मतदान संपन्न हो जाने तक संबंधित थाने में रोज हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है

CCA Notice:- आरा लोकसभा एवं अगिआंव सुरक्षित विधानसभा उपचुनाव में मतदान संपन्न हो जाने तक संबंधित थाने में रोज हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है। इन्हें अपना मोबाइल हमेशा खुला रखने का भी निर्देश जारी किया गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर कभी भी थाने पर बुलाया जा सकता है।

  • हाइलाइट :- CCA Notice
    • डीएम सह जिला दंडाधिकारी के कोर्ट से भेजा गया नोटिस
    • मतदान संपन्न हो जाने तक संबंधित थाने में रोज लगानी होगी हाजिरी
    • इन्हें अपना मोबाइल हमेशा खुला रखने का भी निर्देश जारी

आरा: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम सह जिला दंडाधिकारी के कोर्ट से भोजपुर जिले के 37 बदमाशों को सीसीए का नोटिस भेजा गया है। साथ ही इन्हें लोकसभा एवं अगिआंव सुरक्षित विधानसभा उपचुनाव में मतदान संपन्न हो जाने तक संबंधित थाने में रोज हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है। इन्हें अपना मोबाइल हमेशा खुला रखने का भी निर्देश जारी किया गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर कभी भी थाने पर बुलाया जा सकता है।

इनमें इमादपुर के मनोज सिंह उर्फ मनोज पांडेय, पंचम कुमार, चौरी के जुगल टोला के कामता नट, भीखमपुर के सुनील कुमार, गोविंदडीह के सिकंदर कुमार, पीरो गांव के राजू उपाध्याय, चौबेपुर के सुशील कुमार, गुलजारपुर के कालू मुसहर, सहार के राजू चौधरी, नारायणपुर के रोहित सिंह, बागर के संतोष सिंह, चंदा के पप्पू कुमार यादव, बछुड़ा टोला के पप्पू यादव, मलिकपुर के पवन कुमार, चरपोखरी के ऋषि शाह, दुलौर टोला के संतोष कुमार, मलिकपुर के अजय पासवान, चांदी के इंद्रजीत कुमार उर्फ बुधन पासवान, चांदी के रंजन कुमार यादव, बरनी के संतोष शर्मा, इमादपुर के अरविंद पांडेय,राजमहल डीह के पवन कुमार, नगरी के विधायक उर्फ राजेश राय, चरपोखरी के कुश कुमार उर्फ बाजा शामिल हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इसी तरह अगिआंव बाजार के सन्नी कुमार उर्फ सनी पासवान, बिहटा के हरि सिंह, शालू सिंह, अमई के चंदन कुमार उर्फ संदीप कुमार, चकरही के दीप नारायण यादव, स्टेशन रोड बिहिया के गुड्डू शाह, कटेया के पंकज कुमार शाह, रमेश यादव उर्फ पीपी यादव, बखरिया के प्रिंस कुमार सिंह, बड़का डुमरा के रत्नेश कुमार सिंह, बखोरापुर के गोलू कुमार उर्फ नीतीश कुमार सिंह, सारंगपुर के रामाधार चौधरी व जगवालिया के विजेंद्र पासवान शामिल हैं।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular