Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारपूर्व प्रधानाध्यापक की मनाई गई 20 वीं पुण्यतिथि-दी गई श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानाध्यापक की मनाई गई 20 वीं पुण्यतिथि-दी गई श्रद्धांजलि

आरा शहर के सर्वोदय नगर स्थित शगुन उत्सव पैलेस में मनाई गई पुण्यतिथि

जमीरा कुष्ठ आश्रम में गरीब लोगों के बीच भोजन एवं अंगवस्त्र का हुआ वितरण

माँ के साथ आया किशोर पिछले साल अक्टूबर माह में अपने माँ से बिछड़ गया था

आरा (मो.वसीम)। उच्च विद्यालय कुष्महारा रोहतास के पूर्व प्रधानाध्यापक स्व. मोहन लाल प्रसाद की 20 वीं पुण्यतिथि आरा शहर के सर्वोदय नगर स्थित शगुन उत्सव पैलेस में मनाई गई। लॉक डाउन का पालन करते हुए श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित उनके पुत्र कुंदन कुमार, विजय कुमार, अभय कुमार, प्रधान सहायक प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र तरारी लालजी प्रसाद, उनकी धर्मपत्नी, स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शशि कुशवाहा, अभय विश्वाश भट्ट, केके सिंह, गुड्डू सिंह बबुआन, चंदन कुमार, विजय कुमार एवं बिरजु समेत कई लोगो ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।

कहाः मजदूरों का अपमान नहीं सहेगा बिहार, बदलेंगे बिहार, बदलेंगे गरीब विरोधी सरकार

जमीरा कुष्ठ आश्रम में गरीब लोगों के बीच भोजन एवं अंगवस्त्र का हुआ वितरण

उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके मार्गो पर चलने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह हर वर्ष उनके पुत्रों एवं परिवार के द्वारा उनकी पुण्यतिथि मनाने का काम किया जाता है। वही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तत्पश्चात इस अवसर पर जमीरा कुष्ठ आश्रम में गरीब लोगों के बीच भोजन एवं अंगवस्त्र का वितरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों में गोलू, छोटे, बड़े, लव जी, लक्की समेत कई लोग उपस्थित थे।

Tribute-banquet.jpg

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

भाकपा माले एमपी बाग, गोला मोहल्ला एरिया कमेटी के द्वारा एमपी बाग में धरना देकर मनाया गया विश्वासघात और धिक्कार दिवस

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular