तबला वादक चरपोखरी (Charpokhari) थाना क्षेत्र के मदरिया गांव निवासी संतोष कुमार उर्फ सोनू आनंद है
आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जज कोठी मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर किराये के विवाद को लेकर मकान मालिक ने एक तबला वादक (Charpokhari) की जमकर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। तबला वादक चरपोखरी (Charpokhari) थाना क्षेत्र के मदरिया गांव निवासी संतोष कुमार उर्फ सोनू आनंद है। वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं।
किराये के विवाद में मकान मालिक ने तबला वादक को पीटा
जख्मी सोनू आनंद ने बताया कि उन्होंने मकान मालिक आठ महीने का 58 हजार रुपये का किराया एडवांस में चेक द्वारा दिया था। उसके बाद मकान मालिक ने कहा कि चेक नहीं नगद चाहिये। इसके बाद उन्होंने 58 हजार नगद रुपये नगद भी दे दिया। इसके बावजूद उसने मकान खाली करवा दिया। मकान खाली करने के बाद जब उन्होंने चेक लौटाने के बाद चाबी देने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस बीच शनिवार की दोपहर वह अपने भतीजे के साथ पटना जा रहे थे। उसी दौरान जज कोठी मोड़ के समीप मकानदार ने कुछ साथियों के साथ घेर लिया और चाबी मांगने लगा। इसी दौरान सभी ने उसकी पिटाई कर दी।
शाहपुर के सहजौली में फुटबॉल का महामुकाबला,यूपी के वाराणसी बनाम बिहार के पटना की टीम के बीच होगा मैच
जाप के प्रदेश नेता और माले के चर्चित पूर्व नेता के बेटे को भी नोटिस