Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurभोजपुर के डिलियां गांव में गोलीबारी, पुलिस ने आरोपित को भेजा जेल

भोजपुर के डिलियां गांव में गोलीबारी, पुलिस ने आरोपित को भेजा जेल

चौरी थाना क्षेत्र के डिलियां गांव में हुई फायरिंग

Chauri Thana: भोजपुर जिला के चौरी थाना क्षेत्र के डिलियां गांव में सोमवार की देर रात दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। हालांकि इस घटना में किसे के हताहत होने की सूचना नहीं है।

  • हाइलाइट :-
    • शराब के नशे में आरोपितों ने किया फायरिंग
    • पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया जेल

खबरे आपकी आरा: भोजपुर जिला के चौरी थाना (Chauri Thana) क्षेत्र के डिलियां गांव में सोमवार की देर रात दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। हालांकि इस घटना में किसे के हताहत होने की सूचना नहीं है। जबकि पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

BK

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात में डालियां मंदिर के समीप उप मुखिया धनंजय पांडे का पुत्र अमन और चिमनी भट्ठा संचालक प्रिंस कुमार पांडे शराब के नशे में गांव के ही संजय सिंह पर तीन-चार राउंड फायर कर दिये, जिसके कारण अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार दलबल के साथ डालियां गांव पहुंचकर मामले को छानबीन की तथा प्रिंस कुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रिंस कुमार पांडे शराब के नशे में फायरिंग की थी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी प्रिंस कुमार पांडे एससी-एसटी एक्ट में जेल गया था।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular