Ara city – Check posts: आरा शहर में अपराध कर भागना और बाहर से आना अपराधियों के लिए मुश्किल होगा। कुल्हड़िया, धरहरा, जीरो माइल, गांगी और बामपाली के पास बनाये गये चेक पोस्ट।
- हाइलाइट :-
- कुल्हड़िया, धरहरा, जीरो माइल, गांगी और बामपाली के पास बनाये गये चेक पोस्ट
- सशस्त्रत्त् पुलिस बल के साथ लाठी पार्टी तैनात, वॉकी-टॉकी से भी लैस रहेंगे जवान
Ara city – Check posts: आरा शहर में अपराध कर भागना और बाहर से आना अपराधियों के लिए मुश्किल होगा। शहर के इंट्री प्वाइंट पर अब पुलिस का पहरा सख्त हो गया है। इसके लिए शहर के आसपास पांच जगहों पर नये चेक पोस्ट बनाये गये हैं। बुधवार को चेक पोस्ट ने काम करना भी शुरू कर दिया है। चेक पोस्ट पर चार की संख्या में सशस्त्रत्त् पुलिस बल और लाठी बल के साथ अफसर भी तैनात किये गये हैं। सभी चेक पोस्ट पर वॉकी-टॉकी भी उपलब्ध करा दिया गया है।
नये चेक पोस्ट आरा-पटना फोरलेन पर कुल्हड़िया टोल प्लाजा, बामपाली, आरा-पटना बाइपास पर धरहरा स्थित चांदी मोड़, गांगी पुल और आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जीरो माइल के पास स्थापित किये गये हैं। सभी चेक पोस्ट 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। वहां तैनात अधिकारी और जवान वाहनों की चेकिंग के साथ आने जाने वाले सभी असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य जिले में विधि-व्यवस्था के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर बेहतर नियंत्रण रखना है।
एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बुधवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधि-व्यवस्था बहाल रखने और अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर बेहतर नियंत्रण के लिए पांच जगहों पर चेक पोस्ट आरंभ किये जा रहे हैं। चेक पोस्ट पर एक अधिकारी के साथ चार पुलिस कर्मी प्रतिनियुक्ति किये गये हैं। इनमें सशस्त्रत्त् पुलिस बल के साथ लाठी बल भी शामिल हैं। पांचों चेक पोस्ट पर वॉकी-टॉकी भी प्रदान किया गया है। ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर किसी भी स्थिति में त्वरित गति से मैसेज का आदान-प्रदान किया जा सके।
एसपी की ओर से कहा गया है कि चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों का काम प्रतिदिन शहर से आने-जाने वाले अपराधी तत्वों पर निगरानी रखने के साथ वाहनों की जांच करनी है ताकि अपराधियों पर लगाम लगायी जा सके। एएसपी चंद्र प्रकाश सभी चेक पोस्ट की मॉनिटरिंग करेंगे। वामपाली में चेक पोस्ट के शुरुआत करने के मौके पर एएसपी चंद्रप्रकाश और गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरि प्रसाद शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।