Chhapra gang active in Bhojpur: कोईलवर-छपरा फोरलेन पर बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा के पास पकड़ा गया बदमाश
- एक कट्टा, दो गोली, लूटे गये तीन मोबाइल और पांच सौ रुपए बरामद
- लूटपाट में शामिल अन्य बदमाशों की पहचान और धरपकड़ में जुटी पुलिस
आरा। छपरा (सारण) का आपराधिक गिरोह कोईलवर-छपरा फोरलेन पर भोजपुर इलाके में ट्रक चालकों से लूटपाट कर रहा है। भोजपुर पुलिस द्वारा ट्रक चालकों से लूटपाट करते एक अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद इसका खुलासा किया गया है। गिरफ्तार अपराधी छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी प्रदुमन राय का पुत्र सुनील राय है, उसके पास से एक कट्टा, दो गोली, लूटे गए तीन मोबाइल और पांच सौ रुपए बरामद किया गया है। उसे शनिवार की रात करीब एक बजे बड़हरा थाने के छोटी बबुरा पुल के पास गिरफ्तार किया गया। हालांकि अन्य अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकले।
एसपी प्रमोद कुमार द्वारा रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात करीब एक बजे कोईलवर-छपरा फोरलेन पर छोटी बबुरा पुल के पास कुछ अपराधियों द्वारा ट्रक चालकों से लूटपाट करने की सूचना मिली। उसके बाद एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम गठित कर घटनास्थल पर भेजी गयी।
टीम ने इलाके की घेराबंदी कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार, गोली, मोबाइल और लूटा गया पैसा बरामद किया गया। उससे पूछताछ के आधार पर लूटपाट में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी। सभी छपरा के डोरीगंज इलाके के ही रहने वाले हैं। उन सभी की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है। टीम में बड़हरा थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश शामिल थे।
Chhapra gang active in Bhojpur: लूटपाट रोकने को हाईवे पेट्रोलिंग के साथ सादे लिबास में पुलिस की तैनाती
ट्रक और ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन चालकों से लूटपाट व रंगदारी वसूलने सहित जैसी घटनाओं पर रोक लगाने को पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। उसे लेकर एसपी के आदेश पर हाईवे पेट्रोलिंग के साथ जगह-जगस सादे लिबास में पुलिस बल तैनात किये गये हैं।
इस बात की जानकारी एसपी प्रमोद कुमार की ओर से दी गयी। उन्होंने बताया कि आये दिन ट्रक और ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन चालकों से लूटपाट की घटनाएं सामने आती रहती है। खासकर बालू वाले इलाकों में ऐसी घटनाएं अधिक होती है। उसे लेकर उन स्थानों को चिन्हित किया गया है। उन जगहों पर सादे लिबास में पुलिस को तैनात किया गया है।
इसके अलावे रात में ट्रकों के आने-जाने के समय हाईवे पेट्रोलिंग भी करायी जा रही है। नाइट पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गयी है। उन्होंने बताया कि बालू वाले इलाकों में आस पास के गांव के कुछ लड़कों द्वारा ग्रुप बनाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। उन ग्रुप को और उसमें शामिल लड़कों को भी चिन्हित किया जा रहा है।