Chhaprapur News:पानी भरे कुएं से महिला व उसके दो बच्चो का शव बरामद
नारायणपुर थाना क्षेत्र के छपरापुर गांव के बधार स्थित कुएं से बरामद हुआ शव
बिहार/भोजपुर/आरा/नारायणपुर: भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के छपरापुर गांव के बधार स्थित पानी भरे कुएं से सोमवार की शाम एक महिला व उसके दो बच्चो का शव बरामद हुआ है। एक साथ तीन शवो के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना इंचार्ज नीता कुमारी घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से तीनो के शवों को कुएं से बाहर निकालवाया। इसके पश्चात पुलिस ने शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
Chhaprapur News:मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
खबरे आपकी जानकारी के अनुसार मृतको में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी कमलेश राम की 30 वर्षीया पत्नी प्रमिला देवी, उसका 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार एवं 7 वर्षीया पुत्री सोहानी कुमारी है। इधर, मृतका के चचेरा भाई रंजन कुमार राम ने ससुराल वालों पर मारपीट कर कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि बीते 19 मार्च को होली के दिन सुबह करीब 9 बजे उसका अपने पति एवं ससुर से घरेलू विवाद हुआ था। जिसके बाद वह अपने पुत्र शिवम व पुत्री शिवानी के साथ घर से निकल गई थी।
बताया की उसके पति द्वारा अपने ससुराल चरपोखरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव फोन कर पूछा गया कि प्रमिला अपने बच्चों के साथ वहां आई है क्या? ससुराल वालों ने कहा कि वह यहां नहीं आई है। खोजबीन करते दूसरे दिन कमलेश राम अपने पिता मढ़ई राम के साथ अपने ससुराल कल्याणपुर पहुंचा जहां मायके वालों ने अपनी बेटी व नात-नातिन के गायब होने पर भला-बुरा कहने के उपरांत दोनों अपने घर लौट गए।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका के परिजन भी खोज बिन करते उसके ससुराल पहुंचे और इसकी सूचना वहां के मुखिया तथा स्थानीय थाना को दी। इसी बीच सोमवार की शाम नारायणपुर थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि छपरापुर गांव के बधार स्थित पानी भरे कुएं में तीन शव मिला है। जिसके बाद मृतका के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पहचान की।
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
दूसरी ओर मृतका का चचेरा भाई रंजन कुमार राम ने उसके पति एवं सास-ससुर पर मारपीट करने एवं तीनों को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस द्वारा बनाया गया मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार तीनों की मौत पानी भरे कुएं में डूबने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।
कुएं में कूद आत्महत्या करने की जताई जा रही आशंका
वहीं पुलिस की प्रथम दृष्टया माने तो तीनों की मौत आत्महत्या लग रही है। जबकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतका अपने पांच बहन व दो भाई ने सबसे बड़ी थी। मृतका के परिवार में मां हेवान्ती देवी, चार बहन एवं दो भाई है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है।