Chhath-चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन व्रतियो ने किया खरना
शुद्ध आटे से बनी रोटी, चावल, दूध एवं गुड़ से निर्मित खीर का प्रसाद बनाकर किया ग्रहण
छठी मईया के गीतो से माहौल हुआ भक्तिमय
बुधवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करेंगे व्रती
गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने के साथ संपन्न होगा छठ
लोगों ने व्रतियों के घर जाकर किया प्रसाद ग्रहण देर रात तक चलता रहा सिलसिल
खबरे आपकी आरा। लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन मंगलवार को व्रतियों ने खरना किया। छठ व्रतधारियो ने मंगलवार की शाम स्नान किया। उसके बाद पीला वस्त्र धारण कर भगवान भास्कर को स्मरण कर प्रणाम किया। तत्पश्चात शुद्ध गेहूं के आटे से बनी रोटी, चावल, दूध एवं गुड़ से निर्मित खीर का प्रसाद बनाया। प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात चंद्रमा को नमन करने की परंपरा है। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा। खरना का प्रसाद आसपास के लोगों के बीच वितरित किया गया। कुछ लोगों ने व्रतधारियों के घर जाकर खरना का प्रसाद खाया। बुधवार को छठ व्रतधारी घर की छत, तालाब एवं पोखर,नदी आदि घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करेंगे। वहीं गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जाएगा।
पढ़े: लोक आस्था का महापर्व छठ की विशेषता: देव भाव के आगे मिट जाता है आपसी भेदभाव
Chhath-छठ व्रतियों के बीच कलसुप एवं नारियल का हुआ वितरण
आरा शहर के धोबीघाट के समीप मंगलवार को छठ पूजा के अवसर पर वृद्धाश्रम परिवार आरा के सौजन्य से संस्थापक संजय राय एवं सामाजिक कार्यकर्ता अभय विश्वास भट्ट के नेतृत्व में कलसूप एवं नारियल का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि सत्य वृद्धाश्रम परिवार हमेशा से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। अपने सहयोगियों के सहयोग से हमेशा ही इस प्रकार का कार्य करता रहा है। इस मौके पर उपस्थित लोगों में जदयू नेता नंद किशोर यादव, डॉ. चंदन मिश्रा, डॉ. शशिकांत सक्सेना, सुनील पाठक, ओमप्रकाश मौर्य, मधुसूदन वर्मा, राम प्रकाश यादव, कुमुद रंजन दुबे, अजय श्रीवास्तव, यशवंत नारायण सिंह, पत्रकार अमरेंद्र, रविन्द्र सिंह, प्रमोद पांडेय, मुराद हुसैन, अजित सिंह, अंकुश सिंह, पवन कुमार जैन, रिंकू चौधरी, अभिषेक मिश्रा, विंकटेश उपाध्याय, अंशु सिंह सिकरीवाल, अंकित चौबे, विजय राय, वार्ड पार्षद अवधशरण शर्मा समेत कई थे।