Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारबहुचर्चित दोहरे हत्याकांड का आरोपी छोटन सोनार गिरफ्तार

बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड का आरोपी छोटन सोनार गिरफ्तार

भोजपुर की शाहपुर तथा बिहिया पुलिस के संयुक्त छापेमारी में हुई गिरफ्तारी

19 दिसंबर 2019 को मिठाई दुकानदार ज्योति गुप्ता एवं उसके स्टाफ की गोली मारकर की गई थी हत्या

अन्य खबरें देखें- फेसबुक पेज (खबरें आपकी)

आरा/शाहपुर। भोजपुर पुलिस की टीम ने बीती रात गुप्त सूचना के अधार पर बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड के आरोपी छोटन सोनार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा उसकी गिरफ्तारी शाहपुर स्थित आवास से की गई। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर के ज्योति गुप्ता उर्फ मांझिल गुप्ता हत्याकांड का आरोपी छोटन सोनार अपने घर आया हुआ है। इसी बीच शाहपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार एवं बिहिया थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

भूकंप के झटके से लोग घरों से निकले बाहर

विदित हो कि शाहपुर के व्यवसायी ज्योति गुप्ता उर्फ मांझिल गुप्ता की हत्या 19 दिसंबर 2019 को उसके मिठाई दुकान के समीप गोली मार कर कर दी गई थी। इस दौरान दुकान के काम करने वाले जितेंद्र कुमार उर्फ छोटू महतो की भी मौत अस्पताल जाने के क्रम में हो गई थी। इस संबंध में मृतक ज्योति गुप्ता के भाई विद्यासागर गुप्ता द्वारा शाहपुर नप के पूर्व मुख्यपार्षद वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार समेत सात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमे से पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी यह छठवे आरोपी की गिरफ्तारी है। जबकि अब भी पूर्व मुख्य पार्षद मंटू सोनार अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

Shahpur-thana-bhojpur.jpg
Shahpur-thana-bhojpur.jpg

बड़ी खबर-भोजपुर में कोरोना के 20 और पॉजिटिव मरीज मिले, एक की मौत

- Advertisment -

Most Popular