Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarकोईलवर नगर पंचायत के पूर्व वार्ड पार्षद छोटू की गोली मारकर हत्या

कोईलवर नगर पंचायत के पूर्व वार्ड पार्षद छोटू की गोली मारकर हत्या

Chhotu alias Rajkumar Murder – Koilwar: भोजपुर में आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के चनपुरा स्थित पेट्रोल पंप के समीप नगर पंचायत के पूर्व वार्ड पार्षद त्रिभुवन महतो उर्फ छोटू उर्फ राजकुमार को अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी

Chhotu alias Rajkumar Murder – Koilwar भोजपुर में आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के चनपुरा स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने नगर पंचायत के एक पूर्व वार्ड पार्षद की गोली मार हत्या कर दी। घर से कार पर सवार होकर सब्जी खरीदने और वाहन बिक्री के बकाये रुपये का तगादा करने निकले पार्षद को बाइक सवार दो अपराधियों ने नजदीक से दो गोलियां मार दी। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के मिल्की मिश्रपुर वार्ड नंबर एक निवासी जगदीश महतो के 45 वर्षीय पुत्र त्रिभुवन महतो उर्फ छोटू उर्फ राजकुमार थे। वह बालू के धंधे से जुड़े थे और अपनी गाड़ी भी चलवाते थे। पूर्व में वह बालू की गाड़ी पासिंग कराने के मामले में जेल भी जा चुके थे।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

परिजनों की ओर से बालू पासिंग और रुपये की लेन-देन के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसे लेकर धमकी देने का आरोप भी लगाया जा रहा है। वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में पुरानी दुश्मनी में हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आयी है। अपराधियों को चिह्नित कर पुलिस गिरफ्तारी में जुट गयी है। घटनास्थल से पूर्व पार्षद की कार और मोबाइल बरामद किये गये हैं।

इधर, सुबह होते ही पूर्व पार्षद की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी मच गयी। ग्रामीण और आसपास के लोगों का आक्रोश भड़क उठा। हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर गुस्साए लोग शव के साथ सड़क पर उतर गये‌। टायर जला फोरलेन जाम कर दिया। इस कारण आरा-छपरा फोरलेन पर करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इस मामले में मृतक के बेहद करीबी रहे सहयोगी की पुलिस ने खोज की। हालांकि उनके नहीं मिलने पर उसके परिवार के एक सदस्य को थाना लाकर पूछताछ कर रही है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular