आरा। लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद भोजपुर के वीर योद्धा चंदन कुमार को नमन करने भोजपुरी सिने स्टार छोटू छलिया गुरुवार को पैतृक गांव ज्ञानपुरा पहुंचे। इस दौरान शहीद को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकाकुल परिजनों को ढांढस भी बंधाया।
भोजपुर-रोहतास के बॉर्डर पर चल रहा गेसिंग का धंधा, भोजपुर पुलिस का खुलासा
अभिनेता व गामक छोटू छलिया ने सरकार से शहीद चंदन के नाम से उनके गांव के बाहर मुख्य गेट, आरा जीरो माइल तीन मुहान पर शहीद स्मारक और उस तीन मुहान का नाम शहीद चंदन के नाम पर रखने की मांग की।
आरा में सुन्नी वक्फ बोर्ड पर दबंगों ने जमाया कब्जा, कार्रवाई नहीं होने पर भड़के एसपी
इस अवसर पर छोटू छलिया कैंडल मार्च में शामिल हुये और वीर योद्धा चंदन कुमार अमर रहे के नारे लगाये। मौके पर समाजसेवी मो. औरंगजेब, अनुप कुमार व गीतकार शत्रुघ्न शरारती सहित लोग मौजूद थे।
एसपी की इस कार्रवाई व एक साथ पांच पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी से महकमे में खलबली