Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतकार्यपालक पदाधिकारी के साथ मुख्य पार्षद ने किया जगदीशपुर नप का सफाई...

कार्यपालक पदाधिकारी के साथ मुख्य पार्षद ने किया जगदीशपुर नप का सफाई निरीक्षण

Chief Councilor Santosh Yadav:कोताही बरतने वाले कर्मियों को दी कड़ी चेतावनी

खबरे आपकी बिहार/भोजपुर/जगदीशपुर/बिहिया: (जितेंन्द्र कुमार) महापर्व होली को लेकर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नगर में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर नप कार्यालय ने कमर कस ली है। नप के मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव व कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार द्वारा नगर का निरीक्षण किया गया। सबसे पहले नगर के वार्ड नंबर 18 स्थित महादलित बस्ती का निरीक्षण के दौरान जनता से साफ-सफाई का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान कुछ जगहों पर पसरे हुए कुड़े को देखकर मुख्य पार्षद विफर पड़े और सफाई कर्मियों को जमकर डांट पिलायी और कहा की सही तरीके से कार्य नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कर्मियों को बेहतर सफाई व्यवस्था रखने की चेतावनी दी। तथा अपनी मौजूदगी उन्होंने साफ-सफाई कराया।

Chief Councilor Santosh Yadav:कूड़े को यत्र-तत्र न फेंकें

Chief-Councilor-Santosh-Yadav

भ्रमण करते मुख्य पार्षद श्री यादव नप पदाधिकारी के साथ विभिन्न सड़कों व गलियों का मुआयना करते हुए नया टोला मोड़ पर पहुंचे जहां पसरे कूड़े को देखकर कर्मियों को जमकर फटकार लगायी। मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव व कार्यपालक पदाधिकारी के स्वयं निरीक्षण को लेकर सफाई कर्मियों में हड़कंप मचा रहा और आनन-फानन में नगर की सड़कें चकाचक नजर आने लगीं।

मालूम हो कि जगदीशपुर नगर पंचायत में कुल 18 वार्ड हैं जहां नप सफाई कर्मियों के माध्यम से साफ-सफाई व डोर-टू-डोर कूड़े का उठाव कराया जाता है।परन्तु सफाई कर्मियों की लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी संयुक्त रूप से मुआयना करने निकल पड़े।

मुख्य पार्षद ने बताया कि होली पर्व को लेकर नगर में विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि नगरवासियों को परेशानी न हो सके। बताया कि इस सफाई कार्य का वे स्वयं निरीक्षण करेंगे ताकि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।उन्होंने नगरवासियों से भी सफाई में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि लोग अपने कूड़े को यत्र-तत्र न फेंकें बल्कि उसे कूड़ेदान में हीं डालें ताकि नगर को स्वच्छ बनाया जा सके।

- Advertisment -

Most Popular