पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के चिमनी भट्टा के समीप पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
भोजपुर: किसान के पोते ने पाया 97.7 और पोती ने 86 प्रतिशत अंक
कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के चिमनी भट्टा के समीप घटी घटना
जानकारी के अनुसार मृतक कुल्हड़िया गांव निवासी काशी राय का 14 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार राय है। बताया जाता है कि आज दोपहर जब बालक की दादी एवं पिता धान रोपनी करने गए थे।उन्हीं का खाना लेकर बालक खेत में गया था।उसी बीच वह अपने गांव के ही कुछ बच्चों के साथ चिमनी भट्टा के समीप खेलने चला गया। खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी भरे गड्ढे में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
राज्य के नियम कानून से ऊपर है जगदीशपुर नगर पंचायत-रंजीत राज
इसके बाद ग्रामीणों के प्रयास से उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया। इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि मृतक दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था। मृतक के परिवार में मां रीता देवी, बड़ा भाई दीपक कुमार एवं एक बहन रेखा कुमारी है।घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।