Sunday, May 11, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsअनपूर्णा स्कूल शाहपुर के बच्चों ने बाल मेला में दिखाई अपनी हुनर

अनपूर्णा स्कूल शाहपुर के बच्चों ने बाल मेला में दिखाई अपनी हुनर

Anapurna school Shahpur: विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए विद्यालय परिवार तकनीकी शिक्षा एवं साइंस प्रोजेक्ट के साथ आत्मनिर्भर बनाने पर कटिबद्ध है।

  • हाइलाइट :-
    • बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए विद्यालय परिवार कटिबद्ध है – भरत सिन्हा
    • बाल मेला बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए वर्तमान परिवेश में आवश्यक – अनिल

शाहपुर/आरा: शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड 08 स्थित अनपूर्णा विधालय (Anapurna school Shahpur) में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा शनिवार को क्राफ्ट प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि राजू तिवारी ने फीता काट कर किया। स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को देख कर विशिष्ट अतिथि ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

कार्यक्रम को संबोधित करते बतौर विशिष्ट अतिथि ने कहा यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ हस्त कौशल कार्यो में अपना सर्वागीण विकास कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इस विद्यालय के बच्चे पढ़ाई के साथ ही औद्योगिक एवं कला के क्षेत्र में भी शाहपुर का नाम रोशन करेंगे।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

विधालय के शिक्षक अनिल सर ने कहा कि बाल मेला बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए वर्तमान परिवेश में आवश्यक है। इसके साथ ही हस्तकला के जरिए बच्चों में अपने हुनर को दिखाने का एक अच्छा माध्यम भी है। बाल मेला के दौरान बच्चों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन स्टाल भी लगे थे। स्कूल के बच्चों द्वारा साइंस प्रोजेक्ट तैयार किया गया था जिसमें बैट्री द्वारा चलने वाला पंखा आदि का प्रदर्शन किया गया। वही भारत के मानचित्र सहित विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट जैसे मोर, अकाशीय बादल, चार पहिया वाहन कार, बस, आधुनिक घर , ऐफ़िल टॉवर आदि का प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए विद्यालय परिवार तकनीकी शिक्षा एवं साइंस प्रोजेक्ट के साथ आत्मनिर्भर बनाने पर कटिबद्ध है। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक सीटू सर ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षिका सपना कुमारी , ममता मैडम, मिस इंदु , नेहा मिस , ऐमन मिस , शिक्षक तौक़ील, अनिल सर ,अनंत सर ,राहुल सर समेत अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!