Chitoor Sonar arrested: दशहरा के समय प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट करने और पुलिस बल पर हमला एवं पथराव करने के अभियुक्त चीटुर सोनार को गिरफ्तार कर शाहपुर थाना पुलिस ने जेल भेज दिया ।
- हाइलाइट :-
- दशहरा के समय प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई थी मारपीट व पथराव की घटना
- शाहपुर बाजार मोड़ आरा-बक्सर मुख्य सड़क पर मच गई थी अफरा – तफरी
खबरे आपकी
Chitoor Sonar arrested शाहपुर/आरा: शाहपुर थाना पुलिस ने दशहरा के समय प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट करने और पुलिस बल पर हमला एवं पथराव करने के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शाहपुर बाजार मोड़ आरा-बक्सर मुख्य सड़क पर ऋषभ सोनार के साथ मारपीट और पुलिस बल पर हमला व पथराव किया गया था।
इस संबंध में शाहपुर थाना में ऋषभ सोनार द्वारा कांड संख्या 490/23 और पुलिस द्वारा कांड संख्या 492/23 दर्ज की गयी थी। थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार ने इस कांड के अभियुक्त चिटुर सोनार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस काफी दिनों से चिटुर सोनार को गिरफ्तार करने के फिराक में थी, परंतु वह पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था। थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार ने जाल बिछाकर अंततः चटुर सोनार को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो की चिटुर सोनार शाहपुर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद जुगनू देवी का जेठ है।