घटना बिहिया के प्रसिद्ध महथिन माई मंदिर परिसर में घटी
लॉक डाउन की फायदा चोरो ने उठाया
बिहार।आरा/बिहिया :अज्ञात चोरो ने बंद पड़े मिठाई दुकान का ताला तोड़ बर्तन, स्टेबलाइजर सहित हजारो रूपये मूल्य का सामान चुरा लिया।घटना नगर के महथिन मंदिर परिसर में घटी।बताया जाता है कि चोरों ने मंदिर परिसर के बाहर से हीं दुकान के ऊपर का कराकट हटाकर दुकान में चोरी की। चोरों ने इसके 10 दिन पूर्व भी मंदिर परिसर स्थित एक श्रृंगार दुकान व प्रसाद दुकान का कराकट हटाकर हजारों रूपये की चोरी कर ली थी।मालूम हो कि लॉक डाउन के कारण महथिन मंदिर और मंदिर परिसर में स्थित दुकानें विगत कई दिनों से बंद है। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर 10 दिनों के अंदर दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया।
सरेराह सड़क पर बने मुर्गा, किए उठक-बैठक