Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeBhojpurबड़हराभोजपुर में हथियारबंद बदमाशों ने चौकीदार के पुत्र को मारी गोली

भोजपुर में हथियारबंद बदमाशों ने चौकीदार के पुत्र को मारी गोली

Bakhorapur: बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव के पासवान मोड़ स्थित काली मंदिर के समीप मंगलवार की देर शाम घटी घटना

Bakhorapur: बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव के पासवान मोड़ स्थित काली मंदिर के समीप मंगलवार की देर शाम घटी घटना

  • हाइलाइट : Bakhorapur
    • पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, मामले की जांच में जुटी
    • जख्मी का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

Bakhorapur आरा: भोजपुर के बडहरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव के पासवान मोड़ के समीप मंगलवार की देर शाम हथियारबंद बदमाश ने चौकीदार के पुत्र को गोली मार दी। उसे दाहिने साइड सीने में लगी है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले आए। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवास सह चौकीदार तेजन पासवान का 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार है। इधर, जख्मी युवक छोटू कुमार ने बताया कि उसके पिता बखोरापुर गांव के चौकीदार है। आरोपी युवक का पिता शराब बेचते है। जिसको लेकर उसके पिता ने कुछ माह पूर्व उन्होंने पुलिस से पकड़वाया था। मंगलवार की देर शाम जब वह में शौच करने के लिए बधार की तरफ जा रहा था। तभी उक्त युवक का लड़का पहले से घात लगाए बखोरापुर गांव के पासवान मोड़ स्थित काली मंदिर के पास बैठा हुआ था। जैसे ही वह वहां पहुंचा तो उसने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

उसे इलाज के लिए आरा आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी युवक छोटू कुमार ने गांव के ही खुदन पासवान के पुत्र विकास पासवान एवं हरेराम पासवान के पुत्र इंद्रलोक पासवान पर गोली मारने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। जबकि जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड सीने में लगी थी। गोली लगने कारण उसका खून काफी बह गया था। ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है। हालांकि उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

- Advertisment -

Most Popular