चॉकलेट खाने के बाद सातवीं के छात्र की मौत, हत्या का आरोप
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव की गुरुवार की शाम की घटना
इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दम
पिता ने गांव के ही दुकानदार पर चॉकलेट खिला कर हत्या का लगाया आरोप
कहा: पूर्व के बच्चों के विवाद में जहरीला चॉकलेट खिला की गयी हत्या
शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
आरा। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव में गुरुवार शाम चॉकलेट खाने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत छात्र सोनपुरा गांव निवासी संतोष साह का 12 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार था। वह सातवीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता संतोष साह ने हत्या का आरोप लगाया। उसका कहना है कि गांव के ही एक किराना दुकानदार की मां ने उसके बेटे को जहरीला चॉकलेट खिला दिया। इससे उसके बेटे की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि उसके बेटे का गांव के किराना दुकानदार सुदामा साह के घर के बच्चों से कुछ रोज पूर्व विवाद हुआ था। इसे लेकर दुकानदार की मां द्वारा गुरुवार शाम उसके बेटे को घर बुलाकर चॉकलेट दिया गया। उसके बाद उनका चॉकलेट खाते हुए घर आया। घर आने के साथ ही उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। उसे देख उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टर द्वारा उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर नगर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पिता बोला-चॉकलेट देने के बाद दुकान बंद कर छिप गया दुकानदार का परिवार
संतोष साह द्वारा बताया कि गया बेटा चॉकलेट खाते घर पहुंचा, उसकी तबीयत खराब हो गयी। पूछताछ करने पर उसने सुदामा साह की मां द्वारा चॉकलेट देने की बात कही गयी है। इस पर वह जब पूछताछ करने उसकी दुकान पर गया। तब सभी दुकान बंद कर छत पर भाग गए। इधर, इकलौते बेटे की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि छात्र अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी दो बहनें भी है। बेटे के वियोग में मां बेबी देवी बेहाल थी और रो-रोकर उसका बुरा हाल था। बहन खुशबू कुमारी और दुर्गा कुमारी भी भाई के गम में बेहाल थी।