Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में CM नीतीश ने दिया 57 करोड़ रुपये का तोहफा, आरा...

भोजपुर में CM नीतीश ने दिया 57 करोड़ रुपये का तोहफा, आरा सांसद नराज

CM Nitish - Bhojpur: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार को भोजपुर जिले का दौरा किया और 57 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

CM Nitish – Bhojpur: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार को भोजपुर जिले का दौरा किया और 57 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान आरा के सांसद सुदामा प्रसाद भी मौजूद थे पर वे इस बात से खफा थे कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने नहीं दिया गया।

  • हाइलाइट : CM Nitish – Bhojpur
    • सीएम नीतीश ने भोजपुर जिले को दी बड़ी सौगात
    • 57 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण

आरा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भोजपुर जिले को कल 57 करोड रुपए के दो दर्जन से अधिक योजनाओं की सौगात दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले आरा के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बखोरापुर गांव पहुंचे और वहां उन्होंने 57 करोड रुपये के दो दर्जन से अधिक योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कई विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री से सांसद सुदामा प्रसाद की मुलाकात नहीं हुई तो वे काफी नाराज दिखे।

Republic Day
Republic Day

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में पहुंचे आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा है कि कार्यक्रम में मुझे मुख्यमंत्री के कमांडो द्वारा धक्का देकर वहां से भगा दिया गया। उन्होंने कहा कि कई बार उनसे मिलने और गुलदस्ता देने का प्रयास किया, फिर भी मुझे उनके कमांडो फोर्स द्वारा धक्का दे कर वहां से हटा दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में विधायक सांसद और एमएलसी को कोई वैल्यू नहीं दिया गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि अगर अगर उद्घाटन करना था तो सीएम हाउस से ही बटन दबाकर कर दिए होते। यह बाढ़ प्रभावित इलाका है, उनको कम से कम यहां की जनता का समस्या सुनना चाहिए था। नीतीश कुमार के आने के बाद यहां भगदड़ की स्थिति उत्पन हो गई थी। आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि आप और एक हजार कमांडो रख लीजिए, पांच हजार सीआरपीएफ रख लीजिए लेकिन जब आपने निमंत्रण देकर बुलाया हैं तो इस तरह का अपमान ठीक नहीं है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular