Thursday, February 20, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर के जवइनिया कटाव पीड़ितों को मुख्यमंत्री देंगे जमीन का पर्चा

शाहपुर के जवइनिया कटाव पीड़ितों को मुख्यमंत्री देंगे जमीन का पर्चा

Jawainiya Shahpur: प्रगति यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री गंगानदी के तट पर बसे शाहपुर प्रखंड अंतर्गत जवइनिया गांव के बाढ़ से कटाव पीड़ित पांच भूमिहीन परिवारों को जमीन का पर्चा देंगे।

Jawainiya Shahpur: प्रगति यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री गंगानदी के तट पर बसे शाहपुर प्रखंड अंतर्गत जवइनिया गांव के बाढ़ से कटाव पीड़ित पांच भूमिहीन परिवारों को जमीन का पर्चा देंगे।

  • हाइलाइट्स : Jawainiya Shahpur
    • कटाव से प्रभावित पांच महिलाओं को कार्यक्रम स्थल पर बुलाया गया

आरा/शाहपुर: प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भोजपुर आ रहें है। जिले के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत ककिला व हरीगांव में कार्यक्रम आयोजित है। इस प्रगति यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री गंगानदी के तट पर बसे शाहपुर प्रखंड अंतर्गत जवइनिया गांव के बाढ़ से कटाव पीड़ित पांच भूमिहीन परिवारों को जमीन का पर्चा देंगे। सभी पांच परिवार के महिलाओं गीता देवी, सोनी देवी, अहिल्या देवी, दुखनी देवी व रेखा देवी को सभा स्थल पर आने का आमंत्रण मिला है। इसके लिए सभी महिलाओं का प्रशासन द्वारा पास भी बनाया गया है।

हालांकि पीड़ित कुल 64 परिवारों को सरकार द्वारा जमीन व मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए सभी परिवारों का बैंक का खाता संख्या ले लिया गया है। कटाव पीड़ितों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार गंगा नदी के कटाव के कारण अपना आशियाना खो चुके लोगों को जमीन और मुआवजा देने की मांग की जा रही थी। स्थिति यह है कि कटाव में घर खो चुके करीब आधा दर्जन परिवार गांव के विद्यालय में पिछले छह महीने से शरण लिए हुए हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

शाहपुर विधायक राहुल तिवारी के द्वारा भी इसको लेकर विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्न किया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए सरकार द्वारा इसके लिए सर्वे कराया गया। इसके पश्चात वैसे लोग जिन्होंने अपना घर को दिया है। उन्हें सरकार द्वारा प्रति परिवार को 5 डिसमिल जमीन एवं मकान बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ-साथ वैसे परिवार जिनके पास मकान बनाने लायक जमीन है। उन्हें प्रति परिवार एक-एक लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा।

विदित हो कि पिछले सितंबर माह में आई बाढ़ के दौरान जवइनिया गांव के 64 परिवारों का घर गंगानदी के कटाव में विलीन हो गए थे। प्रभारी सीओ विश्वजीत नीलांबर ने बताया कि सरकार द्वारा बहोरनपुर उत्तरवार मौजा में करीब 9 एकड़ जमीन को अंचल अमीन से पैमाइश करवा कर प्लाटिंग करा दिया गया है। जिसमे कुल 29 कटाव पीड़ितों को 5 डिसमिल भूमि का पर्चा दिया जाएगा। क्योंकि उक्त सभी परिवार गंगानदी के कटाव में अपना घर खो चुके हैं और भूमिहीन हो चुके हैं। साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए पहले उनके खाते में एक लाख रुपये भेजे जाएंगे।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular