Monday, May 12, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराबच्चों के लिए अति आवश्यक है कंप्यूटर का ज्ञान- इंदु देवी

बच्चों के लिए अति आवश्यक है कंप्यूटर का ज्ञान- इंदु देवी

आरा मेयर इंदु देवी ने कहा कि संस्था प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों का मनोबल लगातार बढ़ाने का काम करती है, जिसके लिए यह संस्था धन्यवाद की पात्र है। बच्चे ही हमारे कल के भविष्य है।

Indu – Devi : आरा मेयर इंदु देवी ने कहा कि संस्था प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों का मनोबल लगातार बढ़ाने का काम करती है, जिसके लिए यह संस्था धन्यवाद की पात्र है। बच्चे ही हमारे कल के भविष्य है।

  • हाइलाइट : Indu – Devi
    • प्रमाण पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन
    • शहर के नागरी प्रचारिणी सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

आरा: नागरी प्रचारिणी सभागार में सोमवार को बिहार सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत स्थापित कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महापौर इंदु देवी, जिला एंप्लॉयमेंट ऑफिसर नूर अहसन, जिला कौशल प्रबंधक राकेश कुमार, संजय कुमार, अनीश तिवारी, संस्था की एमडी मालती गुप्ता, सचिव सत्य प्रकाश, निदेशक विकास कुमार, उम्मीद ट्रस्ट के चेयरमैन नवाज शरीफ, डीआरसीसी के संजय कुमार, जैन कन्या की प्रधानाचार्या, अमीरचंद गर्ल्स हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की।

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

कार्यक्रम में 2023-24 बैच के दो टॉपर रुद्र प्रताप राय और अंकिता कुमारी को लैपटॉप, छात्रवृति, शील्ड, मोमेंटो, प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। बेहतर परफॉर्मेंस अवॉर्ड यश राज कुमार, अरिहंत जैन और सृष्टि कुंज को मिला, उन्हें 10 हजार रुपए का चेक, छात्रवृति, शील्ड, मोमेंट, प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। 1 हजार छात्रों में से 50 छात्रों को कक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए बेस्ट अटेंडेंस अवॉर्ड दिया गया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इस मौके पर मेयर इंदु देवी ने कहा कि संस्था प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों का मनोबल लगातार बढ़ाने का काम करती है, जिसके लिए यह संस्था धन्यवाद की पात्र है। बच्चे ही हमारे कल के भविष्य है। कंप्यूटर का ज्ञान आजकल छात्रों के लिए अति आवश्यक है। बिना कंप्यूटर ज्ञान के आज के छात्र शून्य हैं। उम्मीद ट्रस्ट के चेयरमैन नवाज शरीफ ने कहा कि ट्रस्ट विगत कई वर्षों से छात्रों को हायर एजुकेशन दिलाने का काम कर रहा है। आरा में डॉक्टर पीसी से उम्मीद ट्रस्ट ने हाथ मिलाया है। ट्रस्ट ने भोजपुर में 200 छात्रों को गोद लेकर पढ़ाने की घोषणा की है।

जिला एंप्लॉयमेंट ऑफिसर नूर अहसन ने कहा कि आप सभी बिहार सरकार के सूचना का लाभ उठाएं।प्रधानाचार्य राधा रानी ने कहा कि यह सरकार की एक बहुत ही अच्छी योजना है, जो बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य करती है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्था के निदेशक विकास कुमार ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही लगातार 20 वर्षों से हमारी संस्था सफलता की सीढ़ी चढ़ते आ रही है। हम छात्रों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था करते रहेंगे। छात्र-छात्राओं के द्वारा स्पीच और डांस जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल और खुशनुमा हो गया।

संचालन यूथ फॉर सेवा के आनंद कुमार, उम्मीद ट्रस्ट के समर, डॉक्टर पीसी के तनु तिवारी एवं आकांक्षा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वैभव कुमार, अर्पिता, दुर्गावती, मृगांशी, यश, शांभवी, समर तनवीर, फजल इमरान, अरिहंत, जयगोविंद, अर्जुन, प्रत्यूष, सौरव, मुन्ना, रोहिणी, रागिनी, साक्षी, दिव्यांशु, अंकिता, कामना, काजल, रौनक, अमन, प्रिंस, किशन, रुपेश, स्वधा, सानिया सहित सैकड़ो छात्र-छात्राओं का अहम योगदान रहा।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!