लावारिस सेवा केंद्र, रोटरी क्लब एवं बाल हिंदी पुस्तकालय द्वारा आयोजित हुआ शोक सभा
शहर के कई प्रबुद्ध लोगों ने दी श्रद्धांजलि, व्यक्त की संवेदना
आरा। रेडक्रॉस सोसायटी भोजपुर जिला इकाई के वाइस चेयरमैन व आयकर अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह के अकास्मिक निधन पर लावारिस सेवा केंद्र द्वारा शोकसभा का बांसटाल में आयोजित की गयी। अध्यक्षता पूर्व विधानपार्षद लालदास राय ने की।
इस मौके पर श्री राय ने कहा कि वे तेज तर्रार सामाजिक कार्यकर्ता थे। हर समस्याओं का समाधान करने वाले सुनील बाबू का जाना बड़ी सामाजिक क्षति है। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतू प्रति भगवान से प्रार्थना की गई।
उपस्थित लोगों में डॉ. दिनेश, डी.एन सिंह, राम नारायण पांडेय, रामेश्वर तिवारी, रवि शंकर मिश्रा, अरुण, मालिक यादव आदि रहे।
इलाज के दौरान जख्मी आईटीबीपी जवान की मौत-आईटीबीपी के जवान शव लेकर पहुंचे गांव, दी सलामी
दूसरी ओर रोटरी इंटरनेशनल के पीएचएफ सदस्य, रोटरी आरा वेस्ट के पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के निधन पर रोटरी क्लब ऑफ आरा वेस्ट ने शोक सभा आयोजित हुई। अध्यक्षता अधिवक्ता उदय नारायण प्रसाद ने की। उपस्थित सदस्यों में डाॅ. मदन मोहन द्विवेदी, सरदार बीरेंद्र सिंह, डाॅ. विष्णु कुमार सिंह, डाॅ. दिनेश, डाॅ. विकाश, मऩोज सिंह, दीपक कुमार सिंह, सुदामा राय आदि रहें।
एसपी सुशील कुमार ने जारी किया आदेश-13 दारोगा व चार एएसआई को दी गयी नयी जिम्मेदारी
इधर, बाल हिंदी पुस्तकालय के सभाकक्ष में इनकम टैक्स अधिवक्ता और रेडक्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन सुनील कुमार सिंह के निधन पर शोक सभा हुई। अध्यक्षता विजय कुमार सिंह ने की। वक्ताओं ने कहा कि वे आजीवन सामाजिक कार्यों में सक्रियता से लगे रहें। मौके पर डाॅ. अर्चना सिंह, डाॅ. कुमार द्विजेंद्र, डाॅ. दिनेश आदि ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
हत्या के बाद शव छोड़ घर से भाग निकले ससुराल वाले, धरपकड़ में जुटी पुलिस