Continuous raids by Bhojpur police: होली पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर महानिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
- हाइलाइट्स: Continuous raids by Bhojpur police
- एक दस चक्का हाईवा ट्रक, एक एक्टिवा स्कूटी, एक प्लसर मोटरसाईकिल बरामद
- 876.6 लीटर विदेशी शराब तथा 210 लीटर देशी शराब बरामद
- जप्त शराब का बाजार मुल्य करीब 12 लाख रूपया आंका गया
आरा: होली पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर महानिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को अलग-अलग स्थान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी एवं देशी शराब बरामद किया गया है। इस दौरान एक दस चक्का हाईवा ट्रक, एक एक्टिवा स्कूटी, एक प्लसर मोटरसाईकिल बरामद हुआ। वही 876.6 लीटर विदेशी शराब तथा 210 लीटर देशी शराब बरामद हुआ। टीम ने इस दौरान 6 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जप्त शराब का बाजार मुल्य करीब 12 लाख रूपया आंका गया।
सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि बक्सर पटना फोरलेन पर रतनपुर ओवरब्रिज के पास वाहन गश्ती द्वारा संदिग्ध स्थिति में एक 10 चक्का हाईवा ट्रक को देखा गया। गश्ती दल के वाहन को पास पहुंचते ही वाहन चालक फरार हो गया, वाहन की जाँच करने पर वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। इस दौरान कुल 876.6 लीटर शराब जप्त किया गया।
वही आरा नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर वार्ड नंबर-36 में गुप्त सूचना के आधार पर दो पहिया स्कूटी पर लदे 150 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक अभियुक्त योगेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। इधर, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा मिडिल स्कुल के पास एक मोटरसाईकिल पर लोड लगभग 60 लीटर चुलाई शराब के साथ दो अभियुक्त धनराज कुमार एवं अमरदयाल कुमार को गिरफ्तार किया गया।
उधर, आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर हसनबाजार सरस्वती राईस मील के पास से तीन अभियुक्तो निरंजन यादव को 0.750 लीटर, अरविंद पासवान को 0.750 लीटर एवं हरिनारायण यादव को 0.750 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरास में भेजने की कार्यवाई की जा रही। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।