Saturday, July 27, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedकोरोना इफेक्ट: घर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की मदद में जुटी...

कोरोना इफेक्ट: घर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की मदद में जुटी भोजपुर पुलिस

शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर दो लोगों को मुहैया करायी गयी दवाइयां

पुलिस ने दामोदरपुर में बुजुर्ग के घर ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन की पहुंचायी दवा

बड़गांव में बीमार महिला को पहूंचायी गयी आवश्यक दवाएं

दो बीमार लोगों को डॉक्टर से दिखलाया गया

लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिये एम्बुलेंस के साथ एक हवलदार व चालक उपलब्ध

बिहार आरा (डाॅ. के. कुमार)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये जारी लॉक डाउन के बीच घर में अकेले रहने वाले लोगों के लिये काफी राहत भरी खबर है। भोजपुर पुलिस द्वारा उन लोगों की मदद करने के लिये अच्छी पहल शुरू की गयी है।

पुलिस द्वारा अकेले रहने वाले बुजुर्गों व जरूरतमंदों को दवा सहित अन्य सामान मुहैया करायी जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के 95 वर्षीय ठाकुर पांडेय के घर ब्लड प्रेशर व हाइपरटेंशन की दवा पहुंचायी गयी। वहीं अजीमाबाद थाना के बड़गांव गांव की बीमार महिला देवंती देवी को थानाध्यक्ष द्वाराआरा से खरीदकर आवश्यक दवायें पहुंचायी गयी।

महिला की हाल ही में हार्ट सर्जरी हुई थी। उनके बच्चे दिल्ली में फंसे हैं। उनके मेल पर तुरंत संज्ञान लेते हुये यह पहल की गयी। इसके अलावा दो बीमार लोगों को डॉक्टर से दिखलाया गया है। इधर, लोगों को सुविधायें पहुँचाने के उद्देश्य से एक वाहन BR 01 P-4603,(ऐंबुलेंस) साथ हवलदार चालक रामबालक रविदास मोबाइल नम्बर 9572348418 व चालक राजीव कुमार सिंह, मोबाइल नम्बर 7909094231 को इस कार्य के लिये लगाया गया है।

- Advertisment -
Muharram - Jagdishpur
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Muharram - Jagdishpur - मोहर्रम के अवसर पर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निकाली गई एक से बढ़कर एक ताजिया
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular