युवक के संपर्क में आए एक प्राइवेट प्रैक्टिशनर का भी लिया गया सैंपल
महाराजा काॅलेज में सभी का जांच हेतु लिया गया सैंपल, हुए क्वांरटाइन
आरा। शहर के भलुहीपुर मुहल्ले में बुधवार को मिले कोरोना पॉजिटिव युवक अपने नौ साथियों के संग क्रिकेट खेला था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में युवक के नौ साथियों का पता लगाया गया। इसके बाद सभी को कॉल कर सैम्पल जांच के लिए महाराजा कॉलेज बुलाया गया। जहां सभी का सैंपल लिया गया। इसके बाद सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
शहर के भलुहीपुर कब्रिस्तान कब्रिस्तान के समीप साथियों के साथ खेला था क्रिकेट
बताया जाता है कि युवक के नौ साथियों में से एक का सैंपल बुधवार को ही ले लिया गया था। जबकि आठ अन्य का सैंपल आज जांच हेतु लिया गया। इसके अलावे युवक के संपर्क में आए एक प्राइवेट प्रैक्टिशनर का भी सैंपल लिया गया। पुलिस सूत्रों की माने तो कोरोना पॉजिटिव युवक भलुहीपुर कब्रिस्तान कब्रिस्तान के समीप अपने नौ साथियों के संग क्रिकेट खेला था। अब यह देखना होगा कि इन लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आता है या नेगेटिव।
आरा के अमीरचंद बालिका प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद सिंह हुए सेवानिवृत्त