Saturday, July 27, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedसदर अस्पताल में इमरजेंसी समेत अन्य सेवा हुई बहाल

सदर अस्पताल में इमरजेंसी समेत अन्य सेवा हुई बहाल

राहत भरी खबरः

मंगलवार की दोपहर से बंद थी सदर अस्पताल की सेवा

डीएम के आदेश पर गुरुवार की सुबह से शुरू हुई सेवा

आरा। सदर अस्पताल, आरा की इमरजेंसी समेत अन्य सेवाएं गुरुवार की सुबह से शुरू कर दी गई है। जहां चिकित्सक व कर्मी अपनी ड्यूटी करते दीखें। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की संख्या काफी कम दिखी। सदर अस्पताल की इमरजेंसी में गुरुवार की सुबह डॉ. एस किशुन ड्यूटी करते रहे। वहीं विशेष नवजात शिशु इकाई में डॉ. अभय ड्यूटी किए।

नौ साथियों के संग कोरोना पाॅजिटिव युवक ने खेला था क्रिकेट

हालांकि एसएनसीयू में अभी तक किसी नवजात को भर्ती नहीं किया गया। महिला एवं प्रसुति वार्ड भी खुला रहा। जहां महिला डाक्टर एवं कर्मी ड्यूटी करती दिखी। सदर अस्पताल के करीब 4 दर्जन से अधिक चिकित्सक एवं कर्मियों के क्वॉरेंटाइन हो जाने के कारण कर्मियों की काफी कमी दिखी। ऐसे में किसी तरह मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

जीएनएम एवं महिला सफाई कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बंद किया गया था सेवा

बता दें कि सोमवार को सदर अस्पताल की जीएनएम एवं महिला सफाई कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद मंगलवार को डीएम रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल का जायजा लिया। इसके बाद मंगलवार की दोपहर से सदर अस्पताल की इमरजेंसी एवं अन्य सेवाओं को बंद करा दिया गया। बाद में पूरे अस्पताल को सेनेटराइज किया गया। इस दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा सदर पीएचसी में चलता रहा।

- Advertisment -
Muharram - Jagdishpur
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Muharram - Jagdishpur - मोहर्रम के अवसर पर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निकाली गई एक से बढ़कर एक ताजिया
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular