Thursday, September 19, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsस्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी पर पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप

स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी पर पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप

शाहपुर नपं के सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मंजीत अरोड़ा पर वार्ड पार्षद मनोज पासवान ने लगाए गंभीर आरोप

Shahpur NP Officer: शाहपुर नपं के सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मंजीत अरोड़ा पर वार्ड पार्षद मनोज पासवान ने लगाए गंभीर आरोप

  • हाइलाइट : Shahpur NP Officer
    • कहा: ऑफिस आते है और कान में ठेप्पा लगाकर संगीत सुनने में पूरे दिन बीजी रहते है
    • इनके द्वारा लापरवाही बरतने के कारण वार्डों में सफाई व्यवस्था की स्थिति असंतोषजनक है

आरा/शाहपुर: नगर की सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए विभाग द्वारा सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। सरकार द्वारा इस पद की स्थापना का मुख्य उद्देश्य नगर में सफाई और अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है। सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, न केवल सफाई कर्मचारियों का मार्गदर्शन करेंगे, बल्कि नगर की सफाई से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करेंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में समय पर सफाई हो और अपशिष्ट का सही तरीके से प्रबंधन किया जा सके।

बता दें की शाहपुर नगर पंचायत में मंजीत अरोड़ा विगत वर्ष से ही सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी की कमान संभाल रहें है। इसके बावजूद नगर में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है की नहीं? सफाई एनजीओ द्वारा सभी वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में नाला की सफाई, झाड़ू लगाने व सभी घरों से नियमित कचरा उठाव किया जा रहा है की नहीं? एनजीओ के एकरारनामा शर्तों के अनुसार कुल 40 कर्मी सहित स्कूल, बाजार, सभी सड़क एवं सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई हर रोज किया जा रहा है की नहीं? नगर वासियों को किसी तरह की परेशानी होने पर शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था की गई है की नहीं? इन सब कार्यों में रुचि नहीं लेने और लापरवाही बरतने को लेकर सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मंजीत अरोड़ा पर वार्ड पार्षद मनोज पासवान ने गंभीर आरोप लगाए है।

शाहपुर नगर पंचायत वार्ड संख्या-01 के पार्षद मनोज पासवान ने सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मंजीत अरोड़ा पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए खेद प्रकट किया और इनके कार्यों पर असंतोष जताते हुए कहा की इनके द्वारा जनहित के मामले की अनदेखी कर सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है।

वार्ड पार्षद मनोज पासवान ने बताया की जब से इनकी नियुक्ति शाहपुर नगर पंचायत में हुई है तब से लेकर अब तक एक बार भी इनके द्वारा नगर के वार्डों का भ्रमण कर स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन का जायजा नहीं लिया गया। ऑफिस आते है और कान में ठेप्पा लगाकर संगीत सुनने में पूरे दिन बीजी रहते है। कोई भी कार्य इनके द्वारा नहीं किया जाता है। इनके द्वारा लापरवाही बरतने के कारण वार्डों में सफाई व्यवस्था की स्थिति असंतोषजनक है।

कहा की लोगों की शिकायतों पर इनका कोई ध्यान नहीं है। कचरा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग परेशानी झेल रहे हैं और ये नगर कार्यालय में बैठकर आराम फरमाते है। पार्षद ने बताया की बोर्ड की बैठक में इनके ऊपर निंदा प्रस्ताव पारित कर विभाग को भेजा जाएगा।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के आरा (शाहपुर ) निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Shahpur - Bhojpur -Fllod
Shahpur - Bhojpur -Fllod

Most Popular