Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराआरा लोकसभा एवं अगिआंव (अजा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज

आरा लोकसभा एवं अगिआंव (अजा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज

32-आरा संसदीय निर्वाचन तथा 195-अगिआंव (अजा) विधान सभा उपनिर्वाचन-2024 की मतगणना 4 जून 2024 (मंगलवार) को कृषि उत्पादन बाजार समिति, आरा के परिसर में होगी।

Counting of votes today: 32-आरा संसदीय निर्वाचन तथा 195-अगिआंव (अजा) विधान सभा उपनिर्वाचन-2024 की मतगणना 4 जून 2024 (मंगलवार) को कृषि उत्पादन बाजार समिति, आरा के परिसर में होगी।

  • हाइलाइट :- Counting of votes today
    • केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह समेत 14 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
    • अगिआंव(अजा) विधानसभा उपचुनाव के नौ प्रत्याशियों का होगा हार-जीत का फैसला
    • मतगणना को लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस, अवैध किले में तब्दील हुआ मतगणना परिसर
    • जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल हुई प्रतिनियुक्ति

Counting of votes today आरा: 32-आरा संसदीय निर्वाचन तथा 195-अगिआंव (अजा) विधान सभा उपनिर्वाचन-2024 की मतगणना 4 जून 2024 (मंगलवार) को कृषि उत्पादन बाजार समिति, आरा के परिसर में होगी। मतगणना पूर्वाहन 8 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना को लेकर सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर 4 जून (मंगलवार) को पूर्वाहन 5 बजे से ही उपस्थित रहेंगे। मतगणना हेतु विधान सभावार मतगणना कक्ष स्थापित किया गया है। मतगणना स्थल के अंदर तथा बाहर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल को अभेद किले के रूप में तब्दील कर दिया गया है। 32 आरा संसदीय निर्वाचन के मतगणना के दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह सांसद व बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सिंह, भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद समेत 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। वही अगिआंव (अजा) विधानसभा उपचुनाव में पूर्व विधायक सह जदयू प्रभुनाथ प्रसाद, भाकपा माले के शिव प्रकाश रंजन समेत 9 प्रत्याशियों के हार-जीत का फैसला होगा।

Counting of votes today: मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु दो प्रवेश द्वार होगे

आरा शहर के बाजार समिति स्थित मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु दो द्वारा बनाए गए हैं।
1) मुख्य प्रवेश द्वार (दक्षिणी भाग) गेट सं.-01-इस प्रवेश द्वार से प्रवेश की अनुमति केवल वीआईपी वाहनों/मतगणना कार्य के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/मतगणना कर्मी/मीडिया कर्मी/मतगणना कार्य में संलग्न मजदूर एवं मतगणना कार्य व्यवस्था में संलग्न कर्मी के लिए रहेगा। इस द्वार से इसके अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा। उक्त द्वार पर दो हैण्ड हेल्ड मेटल डिटेक्टर की प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी के साथ उपाधीक्षक, विशेष शाखा, आरा/उपस्कर परिचारी, पुलिस केन्द्र, आरा द्वारा किया जाएगा। जहां से जांच के पश्चात उपरोक्त सभी व्यक्ति प्रवेश करेंगे। उक्त गेट से प्रवेश करने वाले वीआईपी/सरकारी/दो पहिया वाहनों के लिए बाजार समिति के अन्दर पश्चिमी छोर पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
(2) प्रवेश द्वार (उत्तरी भाग) गेट संख्या-2- मतगणना परिसर के गेट नंबर-2 से 32 आरा संसदीय निर्वाचन के लिए बनाए गए विधानसभा वार मतगणना हॉल में अभ्यर्थी निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ उनके पास देखकर ही उन्हें जांचोपरांत प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। प्रवेश द्वार के बाई तरफ डीएफएमडी गेट रहेगा। जहां से अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता द्वितीय जांच के बाद के ही प्रवेश करेंगे। अभ्यर्थी, निर्वाचन, अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता के वाहनों की पार्किंग मिशन स्कूल कैंपस स्थित पार्किंग स्थल पर की जाएगी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मतगणना कार्य को लेकर 45 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति
32 आरा संसदीय आम निर्वाचन 2024 एवं 195 अगिआंव (अजा) विधानसभा उप निर्वाचन 24 के मतगणना हेतु विधि व्यवस्था से संबंधित संयुक्त आदेश जारी किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार द्वारा जारी संयुक्त आदेश में मतगणना स्थल तथा उसके आसपास के इलाके में कुल 45 जगह पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

अभ्यर्थियों के गांव और मकान पर विशेष नजर रखेंगे मजिस्ट्रेट व पुलिस ऑफिसर
मतगणना की तिथि को जिले के सभी थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण के निमित्त थानावार दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके तहत आरा नगर, नवादा, मुफस्सिल समेत 34 जगह पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रति नियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अभ्यर्थियों के गांव तथा घरों पर विशेष नजर रखेंगे।

संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त
मतगणना के दिन जिले के महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर विधि व्यवस्था संधारण के निमित्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके तहत जिले के तेतरिया मोड, जीरो माइल, पूर्वी गुमटी, पटेल बस स्टैंड, धरहरा मोड, पकड़ी चौक, रेलवे स्टेशन, गोपाली चौक, शिवगंज दुर्गा मंदिर के पास, पुरानी पुलिस लाइन मोड, जज कोठी मोड, कृषि भवन मोड, कायमनगर फोरलेन कट, वामपाली मोड, असनी फोरलेन कट, गांगी चौक एवं सरैया रोड में फोरलेन पर चढ़ने वाले रास्ते के पास दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे।

फूल माला के रेट में हुई वृद्धि
32 आरा संसदीय निर्वाचन एवं अगिआंव (अजा) विधानसभा उप चुनाव के मतो की गणना आर के बाजार समिति में मंगलवार को होगी इसको लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ गया है। पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशी के जीत का दावा कर रहे हैं। आरा शहर में कई लोगों ने आज मिठाई की दुकान एवं फूलमाला की दुकान पर ऑर्डर दिया। फूल माला के बढ़ते डिमांड के कारण रेट में वृद्धि हो गई है।

10, 88685 लोगों ने किया था मताधिकार का प्रयोग
भोजपुर जिले में सातों विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या 21, 65, 574 है। इसमें पुरुष 11, 51, 480 तथा महिला 10, 14, 061 है। वहीं थर्ड जेंडर 33 है। वही सर्विस मतदाता 18051 है। 32 आरा लोकसभा संसदीय निर्वाचन की मतदान के दिन कुल 10,88685 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5,80796 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 5,07887 है। जबकि दो थर्ड जेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular