CPI-ML Protest Meeting: भोजपुर के लहरपा गांव में हाल ही में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में शनिवार को अगिआंव में भाकपा माले की ओर से प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट्स: CPI-ML Protest Meeting
- पहलगाम आतंकी हमले के शिकार 26 पर्यटकों और लहरपा में मारे गये तीन नौजवानों को दी गई श्रद्धांजलि
आरा/अगिआंव: भोजपुर के लहरपा गांव में हाल ही में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में शनिवार को अगिआंव में भाकपा माले की ओर से प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। सभा के पूर्व दीपंकर भट्टाचार्य सहित कई नेता लहरपा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। भट्टाचार्य ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि इस दु:ख की घड़ी में पूरी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है।
न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। प्रतिरोध सभा के पहले पहलगाम आतंकी हमले के शिकार 26 पर्यटकों व लहरपा में अपराधियों की ओर से मारे गये तीन नौजवानों को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता प्रखंड सचिव रघुवर पासवान ने की और संचालन उपेन्द्र भारती ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि लहरपा की घटना भोजपुर के लिए आक्रोश व चिंता की बात है। न्याय के साथ विकास कहनेवाले राज्य में 20 अप्रैल को घटना हुई और आज तीन मई हो गई। अब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिला। 14 दिन बाद भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। भाजपा के लोग अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। भाजपा बिहार में अपराधियों का राज कायम करना चाहती है, उसके मंसूबों को चकनाचूर कर देना होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार का काम लोगों की सुरक्षा की गारंटी करना है। सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि भोजपुर का इतिहास सामंतवाद के खिलाफ लड़ने का है। राजू यादव ने कहा कि यह नृशंस जनसंहार बिहार में फिर से उभरते सामंती वर्चस्व और सामाजिक न्याय पर सीधा हमला है। पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू पिछड़ों का वोट लेंगे, लेकिन उनके दु:ख में शामिल नही होंगे। लहरपा में एक भी नेता पीड़ितों से मिलने नहीं पहुंचे।
सभा में मौजूद भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, पूर्व विधायक मनोज मंज़िल, पूर्व विधायक अरुण यादव, राजद नेता आदिब रिजवी, अगिआंव प्रखंड प्रमुख मुकेश यादव प्रमुख, युवा राजद नेता शैलेन्द्र राम, इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी, ऐपवा के जिला सचिव इंदु सिंह, पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, रमेश, संजय सिंह, सुधीर कुमार व विजय ओझा, मंटू यादव सहित अन्य मौजूद थे।