Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeराजनीतआरा: भाकपा माले की दो दिवसीय राज्य कमिटी की बैठक

आरा: भाकपा माले की दो दिवसीय राज्य कमिटी की बैठक

आरा के चंदवा स्थित रिसॉर्ट में भाकपा माले की दो दिवसीय राज्य कमिटी की बैठक शुरू हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य शामिल हुए।

CPI(ML) Ara : आरा के चंदवा स्थित रिसॉर्ट में भाकपा माले की दो दिवसीय राज्य कमिटी की बैठक शुरू हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य शामिल हुए।

  • हाइलाइट : CPI(ML) Ara
    • भाकपा माले की आरा में दो दिवसीय बैठक शनिवार को हुई शुरू
    • बैठक में दीपंकर भट्टाचार्य समेत आरा व काराकाट के सांसद शामिल

आरा: चंदवा स्थित रिसॉर्ट में भाकपा माले की दो दिवसीय राज्य कमिटी की बैठक शुरू हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य शामिल हुए। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव परिणाम तानाशाही हुकूमत पर जबरदस्त प्रहार है। एनडीए की कई सीटों पर बहुत कम वोटों के अंतर से जीत हुई है।

बिहार में माले ने दो सीटें आरा और काराकाट में जीत हासिल की है। चुनौतीपूर्ण स्थितियों में वामपंथ की भूमिका बढ़ाने के लिए हम सब को और अधिक जिम्मेवारी उठानी होगी। हम लोकतंत्र और संविधान के लिए संघर्ष को निरंतर बनाए रखने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

राज्य कमिटी ने पार्टी उम्मीदवार राजाराम सिंह व सुदामा प्रसाद को सांसद चुने जाने और शिवप्रकाश रंजन को अगिआंव विधानसभा क्षेत्र से जीत पर बधाई दी। काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि भाजपा स्वतंत्र रूप से बहुमत हासिल करने में विफल रही है। हम संसद से लेकर सड़क तक विपक्ष के रूप में अपनी कारगर भूमिका बढ़ाएंगे और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।

आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि आरा की जीत यहां की महान जनता की जीत है। हमने संसद में छोटे दुकानदारों, बटाईदार किसानों के साथ एक जुलाई से लागू नये आपराधिक कानूनों, सोन नहर प्रणाली के मरम्मतीकरण, कदवन जलाशय का निर्माण आदि सवालों को प्रमुखता से उठाया। हम जनता की लड़ाई जारी रखेंगे।

बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, मीना तिवारी, शशि यादव, जवाहर लाल, पार्टी के सभी विधायक, जिला सचिव व जिला संयोजक शामिल रहे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular