Saturday, May 10, 2025
No menu items!
HomeNewsउत्तरप्रदेशयूपी में अपराध की पराकाष्ठा: अखिलेश यादव

यूपी में अपराध की पराकाष्ठा: अखिलेश यादव

Atiq Ahmed shot dead: भारी सुरक्षा घेरे के बीच माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) की रात करीब 10 बजे हत्या कर दी गई। दोनों की हत्या उस वक्त हुई जब पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद प्रयागराज के अस्तपाल लाए थे। मीडियाकर्मी दोनों से सवाल कर रहे थे, तभी तीन हमलावरों ने नजदीक से सिर में गोली मार दी। पूरी वारदात कैमरे में कैद हो चुकी है।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा ये रूल ऑफ लॉ है या रूल ऑफ गन?

वहीं एआईएमआईएम के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अतीक और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियां लगी हुई थीं। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला किया है। Atiq Ahmed shot dead: उन्होंने फैज़ अहममद फैज़ की नज़्म को शेयर किया। उन्होंने कहा कि तुझको कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन। जो तिरे आरिज़-ए-बे-रंग को गुलनार करें…ये रूल ऑफ लॉ है या रूल ऑफ गन?

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!