Sunday, July 7, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारहथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक को गोलियों से भूना

हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक को गोलियों से भूना

भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के केशोपुर बकरी गांव में पूर्व के विवाद में हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करें युवक को गोलियों से भून डाला। उसे छह गोलियां मारी गई है।

Crime khabar Bhojpur : भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के केशोपुर बकरी गांव में पूर्व के विवाद में हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करें युवक को गोलियों से भून डाला। उसे छह गोलियां मारी गई है।

  • हाइलाइट : Crime khabar Bhojpur
    • पुलिस ने एनकाउंटर के बाद घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो आरोपियों को धर दबोचा
    • मामला पूर्व से चले आ रहे विवाद का:
    • आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क के बीचो-बीच रख किया रोड जाम
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • उदवंतनगर थाना क्षेत्र के केशोपुर बकरी गांव में गुरुवार की दोपहर घटी घटना

Crime khabar Bhojpur आरा: भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के केशोपुर बकरी गांव में पूर्व के विवाद में हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करें युवक को गोलियों से भून डाला। उसे छह गोलियां मारी गई है। जिसमें एक गोली पेट, एक गोली बाएं साइड सीने, दो गोली सर, एक दाहिने पैर में एड़ी एवं एक गोली ठेहुना के ऊपर मारी गई है। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद उक्त बदमाशों द्वारा लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर मृतक के चचेरे भाइयों को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जख्मी चचेरे भाइयों को परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर के बाद दो आरोपियों को धर दबोचा। एनकाउंटर के दौरान एक अपराधी को पैर में गोली लगी है। जिसका पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा घटनास्थल से पांच खोखा भी बरामद किया गया।

Crime khabar Bhojpur: जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के केशोपुर बकरी गांव निवासी स्व.राम औघड़ राम के 45 वर्षीय पुत्र बिरंटन राम है। जबकि मारपीट में जख्मी स्व.सीताराम रजक के दो पुत्र व मृतक के चचेरे भाई 42 वर्षीय नीतीश कुमार एवं 28 वर्षीय विकास कुमार शामिल है। जबकि गिरफ्तार अपराधी पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव निवासी बबुआजी उर्फ ओमकार नाथ द्विवेदी का 25 वर्षीय पुत्र सोनू सन्नी उर्फ आलोक बाबा है।

उधर, घटना के बाद मृतक को लेकर परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। इसके बाद अभिलंब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण एवं परिजन द्वारा शव को सड़क के बीचो-बीच रख सड़क जाम कर दिया गया। करीब डेढ़ घंटे तक उनके द्वारा सड़क जाम रखा। सड़क जाम होने कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया। सड़क जाम की सूचना पाकर ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु एवं नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

सूचना पाकर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो सभी हथियारबंद बदमाश पुलिस को देखकर वहां भागने लगे। जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने को लेकर उनका पीछा किया, तो उक्त हथियारबंद बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की जाने लगी। जब पुलिस ने भी अपने बचाव को लेकर उन पर काउंटर फायरिंग की तो भाग रहे बदमाशों में एक बदमाश को दाहिने पैर में घुटने के पास गोली लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पुलिस अभीरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आई।

इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर में उदवंतनगर थाना अंतर्गत बकरी गांव में जमीन पर पानी गिराने को लेकर हुए विवाद के क्रम में एक पक्ष के द्वारा गोली चला देने की वजह से बिरंटन रजक नामक एक व्यक्ति को गोली लग गई, जो बाद में इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए दो टीम का गठन किया गया। भाग रहे अपराधियों की घेराबंदी की गई।‌ घेराबंदी में तीन मुख्य अभियुक्तो में से एक अभियुक्त जो लगातार गोली चला रहा था और पुलिस वाले आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे कि एक अभियुक्त जो अभी अपना नाम सोनू सन्नी बता रहा है। लेकिन प्राथमिक सत्यापन में उसका नाम आलोक बाबा पता चला है। जो नौबतपुर का रहने वाला है। उसके पांव में गोली लगी है। अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है। घटनास्थल पर स्वयं वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंच गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी द्वारा अपने हथियार को वहां पर स्थित एक नहर में फेंक दिया गया है और हथियार को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक के चचेरे भाई विकाश कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 में अगस्त महीने में आरोपी पक्ष से झगड़ा हुआ था। उसी समय भी उनके द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिक की भी दर्ज कराई गई थी। जिसका कांड संख्या 398/22 है। उसी केस को उठाने के दबाव को लेकर विवाद चल रहा था। इसके अलावे 30 जून को भी आरोपी पक्ष द्वारा उन लोगों के साथ मारपीट की गई थी। जिसमें चार लोग जख्मी भी हुए थे। गुरुवार की दोपहर जब वह गांव में ही सामुदायिक भवन पर वह, बड़े भाई नीतीश कुमार व चचेरे भाई बिरंटन राम अन्य लोग जब बैठे हुए थे। तभी बीस की संख्या में आरोपी पक्ष हथियार के साथ लैस होकर वहां आ धमके और उनके भाई बिरंटन राम की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसे और उसके बड़े भाई नीतीश कुमार को भी लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

वहीं दूसरी ओर मृतक के चचेरे भाई व जख्मी विकाश कुमार ने गांव के ही हरेंद्र चौधरी, गोपाल चौधरी, चंदन चौधरी, मंटू चौधरी विजय चौधरी,सत्येंद्र चौधरी एवं संतोष चौधरी पर गोली मारकर अपने चचेरे भाई बिरंटन राम की हत्या करने एवं अपने बड़े भाई नीतीश कुमार व खुद को लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में तीसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में मां सौफा कुंवर,पत्नी सुमित्रा देवी व तीन पुत्र नीरज, धीरज एवं राहुल है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। उसकी मां सौफा कुंवर, पत्नी सुमित्रा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular