Wednesday, April 17, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाअपराधियों ने बिहिया के पूर्व प्रमुख पति से मांगी रंगदारी, एक गिरफ्तार

अपराधियों ने बिहिया के पूर्व प्रमुख पति से मांगी रंगदारी, एक गिरफ्तार

Mukesh Yadav: पूर्व प्रखण्ड प्रमुख पति से बाईक सवार अपराधियों ने मांगी एक लाख की रंगदारी

  • कट्टा-गोली व बाईक समेत एक गिरफ्तार
  • दो अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल

Ara/Bihiya: बिहिया प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख रिंकू सिंह के पति मुकेश कुमार (Mukesh Yadav) से हथियार से लैस बाईक सवार तीन अपराधियों द्वारा एक लाख रूपये रंगदारी मांगे जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक कट्टा, एक गोली व बाईक समेत एक अपराधी को धर दबोचा। पकड़े गये व्यक्ति का नाम दिमागी यादव है जो कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी राजेश यादव उर्फ लंगड़ा यादव का पुत्र है। हालांकि इस दौरान दो अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल हो गये। मामले को लेकर पूर्व प्रमुख पति द्वारा बिहिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सेमरदह गांव निवासी स्व. त्रिवेणी सिंह के पुत्र (Mukesh Yadav) सह पूर्व प्रमुख पति निरनपुर गांव के समीप स्थित अपनी ईंट की चिमनी पर बैठे हुए थे।इसी दौरान बाईक सवार तीन व्यक्ति वहां पहुंचकर एक लाख रूपये रंगदारी की मांग की। मामले का विरोध करने पर एक अपराधी ने कट्टा निकाल कर जान से मारने की धमकी दी।

चिमनी पर कार्यरत मजदूरों व अन्य लोगों द्वारा जब अपराधियों को खदेड़े जाने पर अपराधी मौके पर बाईक व कट्टा फेंककर वहां से भाग निकले। इस बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एक आरोपित को धर दबोचा जबकि दो अन्य वहां से भाग निकले। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में हरदिया गांव के हीं बुचा यादव के पुत्र बिनोद यादव और लक्ष्मण यादव के पुत्र संदेश यादव उर्फ दूलहा यादव को नामजद किया गया है। पुलिस अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!