Suresh Pehalwan:भोजपुर में राजद नेता सह पूर्व जिला पार्षद पर अपराधियों ने चलाई गोली,बाल-बाल बचें
खबरे आपकी आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिला के जगदीशपुर विधानसभा अंतर्गत ईषाढ़ी-बरनाव रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब अपराधियों ने पूर्व जिला पार्षद सह राजद नेता पर चलाई गोली, अचानक हुई लगभग चार राउन्ड फायरिंग की घटना में एक गोली राजद नेता सुरेश पहलवान के चेहरे के पास से निकल गयी। हलाकी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी लेकिन इस अनहोनी घटना में बाल-बाल बचे राजद नेता के संबंध में कई तरह की अफवाह तेजी से फैलने लगी।
Suresh Pehalwan:ईसाढ़ी-बरनाँव रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास गोलीबारी की घटना
मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता सह राजद नेता सुरेश पहलवान (पूर्व जिला पार्षद) आज मंगलवार की सुबह ईट भाठा चिमनी पर से मोटरसायकिल से घर की तरफ लौट रहे थे, इसी दौरान ईसाढ़ी-बरनाँव रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने जान मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, इससे पहले की राजद नेता संभल पाते एक गोली चेहरे के पास से निकल गयी। वही घटना के बाद अपराधी भाग निकले। घटना के बाद अफरा-तफरी का महौल कायम हो गया। सूचना फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी।
राजद नेता सुरेश पहलवान ने कहा कि दो आपाची बाइक पर छः की संख्या में सवार अपराधियों ने मेरे उपर लगभग चार राउंड फायरिंग की परंतु ईश्वर की कृपा एवं जनता के आशिर्वाद के कारण मैं बाल बाल बच गया। कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी करें पुलिस।
वही इस घटना पर पूर्व विधायक भाई दिनेश के द्वारा प्रतिक्रिया जाहिर कर प्रसाशन से उचित करवाई की मांग के साथ ही तीखे सवालों के साथ बड़ा आंदोलन खड़ा करने की बात कही गयी।
पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि यह घटना सभ्य समाज, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, नेताओ, समाज के प्रबुध् वर्ग और ब्यवसाइयों के लिए यह बहुत ही दुखद है और चिंतनीय है। ठीक तिन दिनों के बाद जगदीशपुर मे भारत सरकार के माननीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम है। भोजपुर मे बढ़ते आपराधिक घटना बहुत ही चिंता का विषय है