Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर में अपराधियों ने ट्रक चालक को मारी गोली

भोजपुर में अपराधियों ने ट्रक चालक को मारी गोली

Shot truck driver in Bhojpur: इलाज के लिए लाया गया आरा सदर अस्पताल

ब्राडसन कंपनी के चेक पोस्ट के पास मारी गोली

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। जिले के आरा-छपरा फोरलेन पर बड़हरा थाना क्षेत्र के बबूरा पुल स्थित ब्राडसन कंपनी के चेक पोस्ट के समीप रविवार की मध्य रात्रि बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान वैशाली के ट्रक चालक को गोली मार दी। जख्मी चालक को गोली दाहिने साइड कंधे पर पीछे से गोली मारी गई है। जो दाहिने साइड जबरा से होते हुए आर-पार हो गई है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

Shot truck driver in Bhojpur: घटना को लेकर ट्रक चालकों में अफरा-तफरी

घटना को लेकर ट्रक चालकों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार जख्मी ट्रक चालक वैशाली जिले के गुरौल थाना क्षेत्र के गुरौल गांव निवासी रामेश्वर सहनी का 22 वर्षीय पुत्र मुन्ना सहनी है। ट्रक मालिक शहनवाज अंसारी ने बताया कि चालक चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव स्थित महाबलीपुर बालू खदान से ट्रक पर बालू लोड कर हाजीपुर जा रहा था। इसी बीच बड़हरा थाना क्षेत्र के बबूरा पुल स्थित ब्राडसन कंपनी के चेक पोस्ट के समीप अपाची बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी आ धमके और ट्रक चालक से पैसे और मोबाइल लूटने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो, उन्होंने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular