Shahpur Mahayagya: प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों में भी अडिग, आंधी और पानी के बावजूद, मौसम की चुनौतियों को सफलता पूर्वक पार करते हुए शाहपुर में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के सभी कार्यक्रम निर्धारित समय के अनुसार संचालित हो रहे हैं।
- हाइलाइट्स: Shahpur Mahayagya
- शाहपुर में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दौरान आई आंधी-पानी से कोई भी हताहत नहीं
- श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के सभी कार्यक्रम निर्धारित समय के अनुसार हो रहे संचालित
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत के मिश्रवलिया रोड में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दौरान गुरुवार की दोपहर में आई तेज आंधी और बारिश ने अप्रत्याशित स्थिति उत्पन्न कर दी थी। फिर भी, राहत की बात है कि इस प्राकृतिक आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों में भी अडिग, आंधी और पानी के बावजूद, मौसम की चुनौतियों को सफलता पूर्वक पार करते हुए महायज्ञ के सभी कार्यक्रम निर्धारित समय के अनुसार संचालित हो रहे हैं। यज्ञ समिति के सदस्य एवं स्वयंसेवकों के अथक परिश्रम के कारण, यज्ञ में भाग लेने वाले श्रद्धालु बिना किसी व्यवधान के प्रार्थना, अनुष्ठान और सामुदायिक गतिविधियों में भाग ले पा रहे हैं।
कथा पंडाल में प्रवचन समय से होंगे: हीरा ओझा
मौके पर उपस्थित समाजसेवी हीरा ओझा ने कहा की शाहपुर यज्ञ समिति के अध्यक्ष बिजय सिंह, उपाध्यक्ष शारदानंद सिंह उर्फ गुडु यादव, कोषाध्यक्ष सत्यदेव पांडेय, सचिव शिवपर्शन यादव, मीडिया प्रभारी रवि यादव सहित यज्ञ समिति के सदस्यों, स्थानीय लोगों एवं स्वयंसेवकों ने तेज आंधी और बारिश के बाद तत्काल स्थिति को कुशलतापूर्वक संभाला। आंधी-पानी से कोई भी हताहत नहीं हुआ है। कथा पंडाल में प्रवचन समय से होंगे।
श्री ओझा ने कहा की यज्ञ समिति के सदस्यों ने तत्परता से स्थिति का कुशल प्रबंधन किया है। श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक सुखद समाचार है। आयोजकों द्वारा दी गई सुविधा, निश्चित रूप से पूज्य संत जीयर स्वामी जी महाराज के भक्तों को और अधिक उत्साह के साथ यज्ञ में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।