Thursday, March 13, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarBirampur: ग्राहकों का पैसा लेकर सीएसपी संचालक फरार, विरोध में रोड जाम

Birampur: ग्राहकों का पैसा लेकर सीएसपी संचालक फरार, विरोध में रोड जाम

भोजपुर के गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में ग्रामीण बैंक का सीएसपी केंद्र चला रहे संचालक द्वारा कई ग्राहकों का पैसा लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है।

medico
sk
RN

Birampur: भोजपुर के गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में ग्रामीण बैंक का सीएसपी केंद्र चला रहे संचालक द्वारा कई ग्राहकों का पैसा लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है।

  • हाइलाइट :Birampur
    • ग्राहकों ने पुलिस प्रशासन से संचालक गिरफ्तार करने का पैसा दिलाने की लगाई गुहार
    • सीएसपी संचालक द्वारा ग्राहकों का पैसा लेकर भागे जाने के विरोध में कायमनगर बाजार रोड जाम

Birampur आरा/कोइलवर: भोजपुर के गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में ग्रामीण बैंक का सीएसपी केंद्र चला रहे संचालक द्वारा कई ग्राहकों का पैसा लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है। सीएसपी संचालक के द्वारा पैसा लेकर भाग जाने की खबर फैलते ही सभी ग्राहकों के बीच हड़कंप मच गई। जिसके बाद उक्त ग्राहकों का आक्रोश भड़क उठा। इसके बाद आक्रोशित ग्राहकों ने सीएसपी संचालक के पैसे लेकर भाग जाने के विरोध में सड़क पर उतर रोड जाम कर दिया। उनके द्वारा करीब तीन घंटे तक कायमनगर बाजार को जाम रखा गया। रोड जाम के दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से संचालक को गिरफ्तार करने एवं उनके लेकर भागे पैसे को दिलाने की मांग की। रोड जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा।

aman
ranjna
previous arrow
next arrow

उधर, सड़क जाम की सूचना पाकर आरा सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह गीधा एवं कोईलवर थाना पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने लगी। पुलिस के काफी मशक्कत करने एवं उक्त संचालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद जाम को हटवाया गया। जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका।

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow

इधर, उक्त सीएसपी केंद्र की खाताधारी कानापति देवी ने बताया उन्होंने कुछ माह पूर्व ही उसमे खाता खुलवाया था। पहली बार उन्होंने 27 हजार व दूसरी बार 3 हजार जमा किया था। लेकिन सीएसपी संचालक द्वारा उन्हें कोई भी वाउचर नहीं दिया गया। उसके द्वारा कुछ दिनों से उन्हें टहलाया जा रहा था और कहा जा रहा था कि लिंक फेल है। उक्त संचालक द्वारा लगातार करीब 10 दिनों तक सीएसपी केंद्र को बंद रखा गया और वह अचानक फरार हो गया।

जबकि दूसरी खाताधारी उर्मिला देवी ने बताया कि उन्होंने भी अपनी लड़की की शादी को लेकर उसी सीएसपी केंद्र में 20 हजार रुपये फिक्स किया या था और उसे समय से पहले तोड़ दिया गया। लेकिन उनके खाता में वह पैसा वापस नहीं आया। जब भी वह इस बात की शिकायत सीएसपी संचालक से करती तो उसके द्वारा कहा जाता था कि आ जाएगा। तुम मुझे अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य कागजात पहले लाकर दो। यही कहकर उनको टरकाया जा रहा था। लेकिन इसी बीच वह सभी ग्राहकों का पैसा लेकर सीएसपी केंद्र बंद कर फरार हो गया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular