कार्रवाई के लिये टाउन थाना इंचार्ज को दिया 12 घंटे का समय
बोले एसपीः कार्रवाई करें नहीं, तो कार्रवाई झेलने के लिये रहें तैयार
परवेज आलम की शिकायत पर एसपी ने थानाध्यक्ष को दिया सख्त निर्देश
दो दर्जन लोगों की शिकायतों का एसपी ने किया निपटारा
विधान सभा चुनाव को देखते हुये शाहाबाद डीआईजी द्वारा की गयी कार्रवाई
आरा शहर की बड़ी चौक स्थित सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा जमाने के बावजूद कार्रवाई नहीं किये जाने की शिकायत पर एसपी पूरी तरह भड़क उठे। इसे लेकर एसपी ने टाउन के थानाध्यक्ष की जमकर क्लास लगायी। साथ ही 12 घंटे के अंदर ठोस कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया।
बोले एसपीः कार्रवाई करें नहीं, तो कार्रवाई झेलने के लिये रहें तैयार
एसपी ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गयी, तो थानेदार कार्रवाई झेलने के लिये तैयार रहें। बुधवार को एसपी अपने कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने करीब दो दर्जन से अधिक लोगों की शिकायतों को सुना और मौके पर निपटारा किया। इनमें कुछ आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने, तो कुछ गलत ढंग से केस में फंसा दिये जाने की शिकायत लेकर पहुंचे थे।
परवेज आलम की शिकायत पर एसपी ने थानाध्यक्ष को दिया सख्त निर्देश
इसी क्रम में रौजा मोहल्ला निवासी परवेज आलम सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिये जाने की शिकायत की। उनका कहना था कि श्रीटोला के रहने वाले गया पासवान द्वारा वक्फ की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। जमीन पर बनी दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया गया। इसे लेकर थाने में शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
इस पर एसपी पूरी तरह बिफर पड़े। उन्होंने तत्काल टाउन थानाध्यक्ष को फोन लगाया और कार्रवाई नहीं किये जाने का कारण पूछ डाला। उसके बाद उनकी क्लास लगा दी।
एसपी की इस कार्रवाई व एक साथ पांच पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी से महकमे में खलबली