Dawat-e-Iftar in Bihiya: रमज़ान को नेकियों या पुन्यकार्यों का मौसम-ए-बहार (बसंत) कहा गया है। रमजान को नेकियों का मौसम भी कहा जाता है। इस महीने में रोजादार को इफ्तार कराने वाले के गुनाह माफ हो जाते हैं।
बिहिया नगर के वार्ड नंबर एक में रविवार को रमजान के मौके पर भव्य दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार में बिहिया नगर के अलावा अन्य जगहों से भी भारी संख्या में आये हुए लोग शामिल हुए तथा लजीज व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया।
Dawat-e-Iftar in Bihiya: इस दौरान लोगों ने इफ्तार पार्टी के इस आयोजन की जमकर सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में समरसता का माहौल तैयार होता है तथा लोगों में भाई चारा की भावना उत्पन्न होती है।
इस मौके पर डुमरांव विधायक अजित कुशवाहा, भाकपा माले नेता राजू यादव, जगदीशपुर की जिला पार्षद पूनम कुशवाहा, जदयू नेता लाल बहादुर महतो, वार्ड पार्षद जवाहर प्रसाद स्वर्णकार, पूर्व मुखिया मुराद हुसैन, जुबेर खान, पप्पु यादव, बीडीसी राकेश कुमार, फुटेन अंसारी, इमरान खान, मो. अख्तर, मोगल, आफताब अंसारी समेत हजारों लोग शामिल रहे।