Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
HomeNewsपेड़ से लटका मिला बुजुर्ग का शव

पेड़ से लटका मिला बुजुर्ग का शव

Shiv Shankar Yadav of Sonvarsha-परिजन द्वारा आत्महत्या करने की जताई जा रही आशंका

खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत छप्पनवा दियारा स्थित बबूल के पेड़ से सोमवार की दोपहर एक बुजुर्ग का लटका हुआ शव बरामद हुआ। शव मिलते ही गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही करनामेपुर ओपी इंचार्ज मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

BK

Shiv Shankar Yadav of Sonvarsha-करनामेपुर ओपी क्षेत्र के छप्पनवा दियारा से बरामद हुआ शव

जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत सोनवर्षा गांव निवासी स्व.संगम यादव के 65 वर्षीय पुत्र शिव शंकर यादव है। वह पेशे से किसान थे। इधर, मृतक के पुत्र लालबाबू यादव ने बताया कि वह आज सुबह करीब 11 बजे घर से मवेशी चराने के लिए छप्पनवा दियारा में गए थे। इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे वहां मवेशी चरा रहे अन्य चरवाहों ने उनके शव को बबूल के पेड़ से लटका हुआ देखा। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। तब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़ें: पंचायत चुनाव लड़ने पर जेल में बंद हरेश मिश्रा की पत्नी को धमकी

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

मृतक के पुत्र लाल बाबू यादव ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस द्वारा बताया बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग की मौत फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular