Bhojpur : भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के सोन नदी के बबुरवानी घाट से बुधवार की सुबह एक अज्ञात 40 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। शव मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया। जिसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Bhojpur – कोईलवर थाना क्षेत्र के सोन नदी बबुरवानी घाट से बरामद हुआ शव
- पुलिस ने पानी में डूबने से मौत होने की जताई आशंका
- पोस्टमार्टम के दौरान मारपीट कर शव नदी में फेंके जाने की बात सामने आई
वहीं पुलिस के प्रथम दृष्टया माने तो पानी में डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम के दौरान यह बात सामने आई है कि युवक की मौत पिटाई से हुई है। इसके बाद उसका शव को पानी में फेंका गया है।पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के शरीर पर कई जगह जख्मों के निशान पाए गए हैं। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।



