Thursday, March 30, 2023
No menu items!
HomeNewsपेड़ से लटकता मिला युवक का शव-इलाके में सनसनी

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव-इलाके में सनसनी

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

घटनास्थल पर पहुंच पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

सहार थाना क्षेत्र के हनुमान छपरा गांव में रविवार की रात की घटना

महिला ने की थी लव मैरेज, दो बच्चें भी है

आरा (मो. वसीम)। भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के हनुमान छपरा गांव के घोरान बगीचा में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। शव मिलने ही गांव एवं आस-पास के इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

सहार थाना क्षेत्र के हनुमान छपरा गांव में रविवार की रात की घटना

जानकारी के अनुसार मृतक हनुमान छपरा गांव निवासी हवलदार पांडेय का 21 वर्षीय पुत्र राजन पांडेय है। बताया जाता है कि मृतक रविवार की शाम करीब 4 बजे अपने घर से निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसी बीच रात करीब 10 बजे हनुमान छपरा गांव के घोरान बगीचा में उसका शव पेड़ से लटकता मिला।

चरपोखरी थाना के गड़हनी बाजार स्थित सहिला पुल पर हुआ हादसा

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

बताया जाता है कि युवक एक सप्ताह पूर्व ही क्वांरटाइन सेंटर से घर लौटा था। पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। वैसे पुलिस दो एंगल को केंद्र में रखकर छानबीन कर रही है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर एवं रतन दुलारपुर के बीच निर्माणाधीन फोरलेन पर घटी घटना

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट (1)

Most Popular