आरा: कोरोना वायरस संकट से जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को बचाव को लेकर अपने छः सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन संघ के सभी दुकानदार एक मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इसकी जानकारी फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नंद कुमार ओझा ने देते हुए बताया कि डीलरों के लिए बचाव को लेकर किसी तरह की सहूलियत नहीं दी गई।
छह सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल करेंगे डीलर, प्रदेश कमिटी ने किया ऐलान
प्रदेश कमिटी के आह्वान पर भोजपुर जिला कमिटि ने लिया है निर्णय। जिससे डीलर बेचारे बहुत परेशान है उन्हें राशन वितरण के दौरान हमेशा ही कोरोना वायरस के संक्रमण का भय रहता है। छह सूत्री मांगों में स्वास्थ्य कर्मियों की तरह डीलरों को भी 50 लाख की बीमा, बायोमेट्रिक सिस्टम को कोरोना वायरस संक्रमण तक रोक, दुकान खोलने और बंद करने के बीच 2 घंटे का अवकाश, मुफ्त राशन वितरण के लिए श्रमिक एवं कमीशन देने की मांग तथा सही वजन एवं गुणवत्तापूर्ण खदान के लिए राज्य खाद्य निगम के गोदामों पर पर्यवेक्षक नियुक्त करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की गई है।
जिला प्रशासन ने सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए दुकानों को खोलने का निर्देश दिया