पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में करावाया पोस्टमार्टम
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा एवं अलीपुर गांव के बीच घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा एवं अलीपुर गांव के बीच सोमवार को आहार में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।
हीरा ओझा ने कहा सरकार व अमीरों ने कछुआ कवच धारण कर गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया
जानकारी के अनुसार मृतक जमीरा गांव निवासी सुशील कुमार का 17 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार है। बताया जाता है कि वह आज साम अलीपुर गांव गया था।वापस लौटने के दौरान वह शौच करने के लिए आहार के पास चल गया। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह आहार में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। मृतक के छोटे भाई विकास कुमार की दस वर्ष पूर्व ही एक सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।मृतक के परिवार में मां मालती देवी एवं छोटी बहन मुनी कुमारी है।घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की मां मालती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज
हत्या के पीछे वर्चस्व की भी चर्चा, एक कुख्यात का भी आ रहा नाम=पढिए पुरी खबर विस्तार से…